SportsToday

IND vs SL: भारत ने बनाया सबसे बड़ी जीत का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, तीसरे वनडे में 317 रन से हराकर किया श्रीलंका का क्‍लीन स्‍वीप

ind vs sl: भारत ने बनाया सबसे बड़ी जीत का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, तीसरे वनडे में 317 रन से हराकर किया श्रीलंका का क्‍लीन स्‍वीप
SportsTak - Sun, 15 Jan 07:49 PM

वनडे सीरीज शुरू होने से पहले श्रीलंकाई टीम (Sri Lanka) ने कभी नहीं सोचा होगा कि सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में टीम का ये हाल होगा. भारतीय (Indian Team) टीम ने श्रीलंकाई टीम को आखिरी वनडे में मात्र 73 रन पर समेट कर सीरीज व्हाइटवॉश कर दिया. टीम इंडिया सीरीज पर पहले ही कब्जा कर चुकी थी लेकिन तीसरे वनडे में 317 रन के अंतर से मैच जीत टीम ने साबित कर दिया कि घर पर भारत को हराना बेहद मुश्किल है. भारतीय टीम की ये वनडे में अब तक की सबसे बड़ी जीत है. भारतीय टीम की तरफ से पहले बल्लेबाज और फिर गेंदबाजों ने इतना तगड़ा खेल दिखाया कि पूरी श्रीलंकाई टीम पस्त हो गई. शुभमन गिल और विराट कोहली के शतक की बदौलत भारत ने यहां श्रीलंका के सामने जीत के लिए 391 रन का लक्ष्य रखा था लेकिन इसके जवाब में श्रीलंका की टीम सिर्फ 73 रन ही बना पाई.

 

सिराज की आग
श्रीलंका की टीम पूरे वनडे सीरीज में एक भी मैच जीतने में कामयाब नहीं हो पाई. पहले और दूसरे वनडे में भले ही श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया हो लेकिन तीसरे वनडे में कोई भी बल्लेबाज यहां क्रीज पर 19 रन से ज्यादा नहीं बना पाया. श्रीलंका की आधी टीम यहां 37 के कुल स्कोर पर ही पवेलियन लौट चुकी थी. टीम को इतने कम स्कोर पर समेटने का श्रेय मोहम्मद सिराज को जाता है. सिराज तीसरे वनडे में अलग ही रंग में नजर आए. 7 के कुल स्कोर पर ही इस गेंदबाज ने सबसे पहले अविष्का फर्नांडो को 1 रन पर चलता किया. जबकि 22 के कुल स्कोर पर उन्होंने कुसल मेंडिस को 4 रन पर पवेलियन भेज दिया.

क्विक लिंक्स