icon

शतक ठोकने के बावजूद भी यशस्वी से क्यों खुश नहीं दिखे संजू सैमसन, MI के खिलाफ आखिरी ओवर में मिली हार के बाद दिया बड़ा बयान

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि, टिम डेविड ने मुंबई के लिए जो किया वो बेहद स्पेशल था. मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े के मैदान पर आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज किया. 30 अप्रैल के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम अंत में 212 रन बनाने के बाद भी हार गई. ये आईपीएल का 1000वां मैच था जिसमें राजस्थान की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने शतक ठोका लेकिन अंत में उनकी इस पारी पर पानी फिर गया.

शतक ठोकने के बावजूद भी यशस्वी से क्यों खुश नहीं दिखे संजू सैमसन, mi के खिलाफ आखिरी ओवर में मिली हार के बाद दिया बड़ा बयान
authorSportsTak
Mon, 01 May 08:09 AM

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि, टिम डेविड ने मुंबई के लिए जो किया वो बेहद स्पेशल था. मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े के मैदान पर आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज किया. 30 अप्रैल के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम अंत में 212 रन बनाने के बाद भी हार गई. ये आईपीएल का 1000वां मैच था जिसमें राजस्थान की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने शतक ठोका लेकिन अंत में उनकी इस पारी पर पानी फिर गया.

 

यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल इतिहास में अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर सबसे बड़ा स्कोर बना दिया और अकेले दम पर ही राजस्थान को वानखेडे़ के मैदान पर 200 के पार पहुंचा दिया. मुंबई की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने 55 रन और टिम डेविड ने 14 गेंद पर नाबाद 45 रन बनाए.

 

टिम डेविड ने पलटा खेल


अंतिम ओवर में राजस्थान की टीम को 17 रन बनाने थे. लेकिन टिम डेविड ने जेस होल्डर की तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के लगा टीम की झोली में जीत डाल दी. इस तरह 5 बार की चैंपियन टीम ने ये कमाल किया. सूर्यकुमार यादव 16वें ओवर में क्रीज पर आए जब टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 152 रन था. इस दौरान टीम को हर ओवर में 12 रन से ज्यादा बनाने थे. और फिर टिम डेविड ने अपनी बल्लेबाजी से पूरा खेल ही पलट दिया.

 

हार के बाद राजस्थान के कप्तान संजू ने कहा कि, सूर्य ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की. हमने उनके खिलाफ लड़ने की प्लानिंग बनाई थी. लेकिन फिर टिम डेविड का स्पेशल आ गया. गेंद या मैदान ज्यादा गीला नहीं था. हम गेंद को साफ करने की सोच रहे थे क्योंकि हमें इस कंडीशन में गेंदबाजी करने की आदत है.

 

यशस्वी से और स्पेशल चाहते थे संजू


संजू ने यशस्वी जायसवाल की पारी को लेकर कहा कि, उनकी 124 रन की शतकीय पारी देख मुझे हैरानी नहीं हुई. मुझे उम्मीद थी कि ये बल्लेबाज और बड़ा स्कोर बनाएगा. जायसवाल ने अपनी पारी में 16 चौके और 8 छक्के लगाए. इस तरह जायसवाल ने 62 गेंद पर ही 124 रन ठोक डाले. जायसवाल अब आईपीएल के चौथे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने शतक लगाया है. संजू ने आगे कहा कि, जायसवाल कमाल कर रहे हैं. हमारी टीम अच्छा क्रिकेट खेल रही है. हमें बस प्रोसेस पर फोकस करना है.

 

ये भी पढ़ें:

MI vs RR: डेविड के तूफानी खेल में उड़ा जायसवाल का शतक और राजस्थान की जीत का सपना, मुंबई ने रिकॉर्ड चेज के साथ जीता IPL का 1000वां मैच

CSK vs PBKS: चेन्नई जिन तीन टीमों को हरा-हराकर बनी थी सुपर टीम, अब उन्हीं से बार-बार मिल रही शिकस्त


 

लोकप्रिय पोस्ट