MI vs RR: डेविड के तूफानी खेल में उड़ा जायसवाल का शतक और राजस्थान की जीत का सपना, मुंबई ने रिकॉर्ड चेज के साथ जीता IPL का 1000वां मैच
MI vs RR, IPL 2023: टिम डेविड की 14 गेंद में 45 रन की पारी यशस्वी जायसवाल के शतक पर भारी पड़ी और आईपीएल के 1000वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को छह विकेट से हरा दिया.
MI vs RR, IPL 2023: टिम डेविड की 14 गेंद में 45 रन की पारी यशस्वी जायसवाल के शतक पर भारी पड़ी और आईपीएल के 1000वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को छह विकेट से हरा दिया. डेविड ने आखिरी ओवर में जेसन होल्डर को लगातार तीन छक्के लगाकर मैच खत्म किया. उनके अलावा मुंबई तरफ से सूर्यकुमार यादव ने 29 गेंद में 55, कैमरन ग्रीन ने 26 गेंद में 44 रन की तूफानी पारियां खेलीं. राजस्थान ने ओपनर यशस्वी जायसवाल के पहले आईपीएल शतक के बूते सात विकेट पर 212 रन का स्कोर खड़ा किया. जायसवाल ने 62 गेंद में 16 चौकों व आठ छक्कों से 124 रन की पारी खेली. उनके अलावा राजस्थान का और कोई बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया. जॉस बटलर 18 रन के साथ दूसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे.