icon

RR vs SRH: अब्दुल समद नो बॉल पर कैच पकड़े जाने और रन लेते हुए क्रॉस करने के बाद भी स्ट्राइक पर कैसे आए?

आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (Rajasthan Royals vs Sunrisers Hyderabad) के मुकाबले में काफी ड्रामा देखने को मिला.

RR vs SRH: अब्दुल समद नो बॉल पर कैच पकड़े जाने और रन लेते हुए क्रॉस करने के बाद भी स्ट्राइक पर कैसे आए?
authorSportsTak
Mon, 08 May 04:45 PM

आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (Rajasthan Royals vs Sunrisers Hyderabad) के मुकाबले में काफी ड्रामा देखने को मिला. हैदराबाद ने आखिरी दो ओवर में 41 रन बनाकर मैच अपने नाम किया. आखिरी ओवर में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले. इसमें आखिरी गेंद पर जीत के लिए जब पांच रन चाहिए थे तब हैदराबाद के बल्लेबाज अब्दुल समद (Abdul Samad) का लॉन्ग ऑफ पर कैच लपक लिया गया था. मगर गेंद नो बॉल रही. इसके चलते उन्हें न केवल जीवनदान मिला और जीतने की कोशिश के लिए एक गेंद मिली. इस पर अब्दुल समद ने छक्का जड़कर हैदराबाद को अविश्वसनीय जीत दिला दी. मगर इस बीच एक सवाल काफी पूछा जा रहा है. जो गेंद नो बॉल रही थी उस पर समद और मार्को यानसन रन लेते हुए एकदूसरे को क्रॉस कर चुके थे फिर आखिरी गेंद पर समद दोबारा से स्ट्राइक पर कैसे आए.

 

कमेंट्री बॉक्स में भी इस बात को लेकर भ्रम देखा गया. जियो सिनेमा के कमेंटेटर ग्रीम स्वान और रॉबिन उथप्पा दोनों ही नहीं समझ पाए कि आखिरी गेंद पर कितने रन चाहिए थे. स्वान ने हैरानी जताते हुए कहा था, 'क्या कैच लेने से पहले वे क्रॉस कर गए और एक रन पूरा किया? क्या उन्होंने दौड़कर एक रन लिया?' उथप्पा ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि उन्होंने क्रॉस किया. मुझे नहीं लगता कि उन्होंने रन लिया.' स्वान ने तब कहा, 'अब एक गेंद में तीन रन चाहिए.'

 

 

इस बारे में समद ने मैच के बाद ब्रॉडकास्टर्स से कहा था, 'हमने देखा गेंद नो बॉल थी तो हम रन लेते हुए क्रॉस कर चुके थे. ऐसे में मैंने मार्को से वापस आने को कहा.' मैच से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तैर रहा है. इसमें दिख रहा है कि कैच लिए जाने के बाद समद और यानसन वापस अपनी-अपनी क्रीज की तरफ भागते हैं. अगर ये दोनों वापस अपनी क्रीज की तरफ नहीं लौटते तो क्या समद की जगह यानसन स्ट्राइक पर होते? नहीं, ऐसा नहीं होने पर भी समद ही क्रीज पर होते.

 

अंपायर ने समझाया गणित

 

इंडियन एक्सप्रेस ने एक आईपीएल अंपायर के हवाले से लिखा है, 'मामला समद के तेजी से वापस आने से जुड़ा हुआ नहीं है. गेंद नो बॉल थी और एक बार गेंद को फील्डर द्वारा कैच किए जाने पर वह डेड हो जाती है. नए नियमों के तहत, यदि सही गेंद पर किसी बल्लेबाज का कैच लिया जाता है तो नया बल्लेबाज स्ट्राइक पर आता है. अब पहले की तरह नॉन स्ट्राइकर स्ट्राइक पर नहीं आता है. इसी तरह नो बॉल पर कोई फर्क नहीं पड़ता कि बल्लेबाज कैच लिए जाने से पहले क्रॉस हुए हैं या नहीं. इसे नहीं गिना जाता. रन नहीं माने जाते. केवल नो बॉल का एक रन रहता है और जो बल्लेबाज स्ट्राइक पर पहले होता है वही फ्री हिट को खेलता है. इसलिए जिस मैच की बात हो रही है उसमें आखिरी गेंद पर जरूरी रन की संख्या चार हो गई.' 

 

ये भी पढ़ें

IPL 2023 में रोहित शर्मा के रनों के सूखे पर रवि शास्त्री का तीखा बयान, बोले- आप चाहे जो हों मगर...
IPL 2023: उलटी पैंट पहनकर मैदान पर पहुंचे साहा, मैच के बाद खुद किया खुलासा, कैसे हुई इतनी बड़ी चूक
IPL 2023: SRH के बल्लेबाज ने सिर्फ 7 गेंद खेलकर जीत लिया प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड, क्रिकेट की दुनिया में हुआ दुर्लभ करिश्मा
IPL 2023: जिसके सामने धोनी को भी झेलनी पड़ी थी शिकस्त उसने हैदराबाद के सामने ब्लंडर कर डुबोई लुटिया

लोकप्रिय पोस्ट