RR vs SRH: हैदराबाद की हैरतअंगेज जीत, फिलिप्स-समद ने आखिरी 12 गेंद में 41 रन ठोककर राजस्थान को घर में रुलाया, रच डाला इतिहास
RR vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने आखिरी गेंद तक चले नाटकीय मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को चार विकेट से हरा दिया.
RR vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने आखिरी गेंद तक चले नाटकीय मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को चार विकेट से हरा दिया. अभिषेक शर्मा (55), राहुल त्रिपाठी (47) की पारियों के बाद निचले क्रम में ग्लेन फिलिप्स (7 गेंद में 26) और अब्दुल समद (7 गेंद में 17) के धमाकेदार खेल के बूते हैदराबाद ने जयपुर में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा किया. आखिरी दो ओवर में हैदराबाद को 42 रन चाहिए थे और उसने यह कमाल कर दिया. मैच की आखिरी गेंद पर संदीप शर्मा ने एक बारी तो अब्दुल समद को जॉस बटलर के हाथों कैच कराकर राजस्थान के खेमे को झूमा दिया था मगर गेंद नो बॉल निकली. इससे हैदराबाद को एक और मौका मिला. इसे समद ने खराब नहीं होने दिया और सामने की तरफ छक्का लगाकर राजस्थान से जीत छीन ली. राजस्थान को पिछले छह मैचों में पांचवीं और लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी है.