SportsToday

RR vs SRH: हैदराबाद की हैरतअंगेज जीत, फिलिप्स-समद ने आखिरी 12 गेंद में 41 रन ठोककर राजस्थान को घर में रुलाया, रच डाला इतिहास

RR vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने आखिरी गेंद तक चले नाटकीय मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को चार विकेट से हरा दिया.

RR vs SRH: हैदराबाद की हैरतअंगेज जीत, फिलिप्स-समद ने आखिरी 12 गेंद में 41 रन ठोककर राजस्थान को घर में रुलाया, रच डाला इतिहास
SportsTak - Sun, 07 May 11:19 PM

RR vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने आखिरी गेंद तक चले नाटकीय मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को चार विकेट से हरा दिया. अभिषेक शर्मा (55), राहुल त्रिपाठी (47) की पारियों के बाद निचले क्रम में ग्लेन फिलिप्स (7 गेंद में 26) और अब्दुल समद (7 गेंद में 17) के धमाकेदार खेल के बूते हैदराबाद ने जयपुर में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा किया. आखिरी दो ओवर में हैदराबाद को 42 रन चाहिए थे और उसने यह कमाल कर दिया. मैच की आखिरी गेंद पर संदीप शर्मा ने एक बारी तो अब्दुल समद को जॉस बटलर के हाथों कैच कराकर राजस्थान के खेमे को झूमा दिया था मगर गेंद नो बॉल निकली. इससे हैदराबाद को एक और मौका मिला. इसे समद ने खराब नहीं होने दिया और सामने की तरफ छक्का लगाकर राजस्थान से जीत छीन ली. राजस्थान को पिछले छह मैचों में पांचवीं और लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी है.

 

पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान ने दो विकेट पर 214 रन का बड़ा स्कोर बनाया. यह जयपुर में आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर था. उसकी तरफ से जॉस बटलर ने सबसे ज्यादा 59 गेंद में 95 तो संजू सैमसन ने 38 गेंद में 66 रन की पारी खेली. राजस्थान की बैटिंग खत्म होने के बाद लग रहा था कि राजस्थान हार के सिलसिले को खत्म कर देगा क्योंकि जयपुर में कभी 200 प्लस का स्कोर हासिल नहीं हुआ है. यहां इस मैच से पहले सर्वोच्च लक्ष्य 192 रन का हासिल हुआ है. मगर हैदराबाद ने इतिहास बदल दिया. उसने न केवल जयपुर में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया बल्कि अपने सबसे बड़े लक्ष्य को भी प्राप्त किया.