icon

रोहित शर्मा के बोल्ड होने के विवाद पर सामने आया पुख्ता सबूत, आईपीएल ने वीडियो पोस्ट कर दिया जवाब

Rohit Sharma Dismissal: आईपीएल के 1000वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के बोल्ड होने के विवाद पर अब असली तस्वीर सामने आई है.

रोहित शर्मा के बोल्ड होने के विवाद पर सामने आया पुख्ता सबूत, आईपीएल ने वीडियो पोस्ट कर दिया जवाब
authorSportsTak
Mon, 01 May 06:43 PM

Rohit Sharma Dismissal: आईपीएल के 1000वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के बोल्ड होने के विवाद पर अब असली तस्वीर सामने आई है. आईपीएल ने इस विकेट का वीडियो पोस्ट कर बताया कि रोहित का बोल्ड होना सही था और इसमें कोई बाहरी तत्व शामिल नहीं था. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और विकेटकीपर संजू सैमसन स्टंप्स से काफी दूर थे. स्टंप्स पर रखी बेल उनके ग्लव्स लगने से नहीं गिरी थी. आईपीएल की ओर से पोस्ट किए गए वीडियो में सभी एंगल से बोल्ड होने को दिखाया गया है. इसके जरिए सभी तरह की शंका और समाधान साफ हो गए.

 

रोहित शर्मा को राजस्थान के मीडियम पेसर संदीप शर्मा ने बोल्ड किया था. वे इस गेंदबाज की नकल बॉल को पढ़ नहीं पाए थे और बोल्ड हो गए थे. गेंद ऑफ स्टंप के ऊपरी हिस्से को छूकर सैमसन के दस्तानों में समा गई. इससे ऑफ स्टंप पर रखी बेल गिर गई और मुंबई के कप्तान को पवेलियन जाना पड़ा. उन्होंने पांच गेंद में तीन रन बनाए. उनके बोल्ड होने को सामने की तरफ से देखे जाने पर लग रहा था कि बेल सैमसन के ग्लव्स को छूने से गिरी थी. इसके बाद सोशल मीडिया पर काफी सवाल उठ रहे थे. कई लोग कह रहे थे कि अंपायर्स ने गलती की और रिप्ले को सही तरीके से नहीं देखा. मगर अब नया वीडियो सामने आने से सारे सवालों के जवाब मिल गए.

 

 

मैच में क्या हुआ था


मैच की बात करें तो टिम डेविड के 14 गेंद में 45 रन की मदद से मुंबई ने यशस्वी जायसवाल के शतक को बेनूर करते हुए राजस्थान पर छह विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी. जायसवाल के पहले शतक की बदौलत राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 212 रन बनाए. जायसवाल ने 62 गेंद में 16 चौकों और आठ छक्कों की मदद से 124 रन की पारी खेली. जवाब में मुंबई ने तीन गेंद बाकी रहते चार विकेट खोकर 214 रन बनाए.

 

मुंबई की जीत के हीरो रहे डेविड ने सिर्फ 14 गेंद में दो चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 45 रन बनाए. मुंबई को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 32 रन की जरूरत थी. डेविड ने 19वें ओवर में संदीप शर्मा को जड़े एक चौके और एक छक्के समेत 15 रन बनाए. आखिरी ओवर में मुंबई को 17 रन की जरूरत थी और डेविड ने जैसन होल्डर की पहली तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाकर टीम को चमत्कारिक जीत दिलाई और आईपीएल के इस 1000वें मैच को यादगार बना दिया. इससे पहले सूर्यकुमार यादव ने 29 गेंद में 55 रन बनाये जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल थे. कैमरन ग्रीन ने 26 गेंद में 44 और तिलक वर्मा ने 21 गेंद में नाबाद 29 रन बनाए.

 

ये भी पढ़ें

केदार जाधव की आईपीएल 2023 में एंट्री, आरसीबी ने किया शामिल, इस इंग्लिश ऑलराउंडर की लेंगे जगह
IPL 2023: वसीम अकरम ने जडेजा- गायकवाड़ को किया रिजेक्ट, कहा- धोनी गए तो इस खिलाड़ी को बनाओ कप्तान

लोकप्रिय पोस्ट