icon

Riyan Parag : 1,41,000 का 5 सालों से एक रन बना रहे हैं रियान पराग, IPL के सबसे खराब खिलाड़ी का लगा तमगा, फैंस ने जमकर लताड़ा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के जारी 16वें सीजन का 48वां मैच राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस (RR vs GT) के बीच खेला गया.

riyan parag : 1,41,000 का 5 सालों से एक रन बना रहे हैं रियान पराग, ipl के सबसे खराब खिलाड़ी का लगा तमगा, फैंस ने जमकर लताड़ा
authorSportsTak
Sat, 06 May 09:33 AM

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के जारी 16वें सीजन का 48वां मैच राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस (RR vs GT) के बीच खेला गया. जिसमें राजस्थान की टीम को एकतरफा मैच में गुजरात के सामने 9 विकेट से हार झेलनी पड़ी. राजस्थान की अपने घरेलू जयपुर के मैदान में बल्लेबाजी फ्लॉप रही और उनकी टीम 118 रनों पर ही सिमट गई. इस दौरान राजस्थान जब खराब स्थिति में थी. उस समय रियान पराग को इम्पैक्ट प्लेयर के तौरपर टीम से जोड़ा गया. लेकिन एक बार फिर से वह नाकाम रहे और 6 गेंदों में चार रन बनाकर चलते बने. इसके बाद फैंस ने पराग को फिर से सोशल मीडिया पर ट्रोल किया और उन्हें आईपीएल इतिहास का सबसे खराब खिलाड़ी कहने लगे. जबकि पराग पिछले 5 सालों से आईपीएल में देखा जाए तो अभी तक एक लाख 41 हजार रुपये का एक रन बना रहे हैं.

 

4 सालों से खामोश है पराग का बल्ला 


दरअसल, रियान पराग की बात करें तो आईपीएल 2019 में उन्होंने इस लीग में कदम रखा और 32 के औसत से बल्लेबाजी करके नाम बनाया. मगर इसके बाद से लेकर अभी तक पराग सिर्फ एक बार ही 32 के आधे 16 के औसत से सिर्फ 2022 आईपीएल में रन बना सके थे. जबकि 5 सालों से उनका बल्ला खामोश पड़ा है और इस दौरान राजस्थान से मिलने वाली कुल रकम के आधार पर वह खुद को साबित नहीं कर सके हैं.

 

2019 से अभी तक बनाए सिर्फ 580 रन


पराग की बात करें तो साल 2019 आईपीएल में उन्होंने 32 के औसत से 160 रन बनाए थे. इसके बाद साल 2020 आईपीएल में उन्होंने 12 के औसत से 86 रन बनाए थे. जबकि साल 2021 आईपीएल में 11 की औसत से 93 रन तो आईपीएल 2022 में उनके बल्ले से 16 की औसत से 183 रन आए थे. वहीं इस सीजन की बात करें तो पराग अभी तक 13 की लचर औसत से 6 मैचों में सिर्फ 58 रन ही बना सके हैं. 5 सीजन को मिलाकर देखें तो पराग अभी तक आईपीएल में 53 मैचों में 580 रन ही बना सके हैं. जबकि उनके नाम 4 विकेट दर्ज हैं.

 

 

पराग को कुल अभी तक मिली रकम 


वहीं पराग को मिलने वाली रकम के बारे में बात करें तो साल 2019 से लेकर साल 2021 तक पराग को 20 लाख रुपये प्रति साल मिले. यानि तीन साल में उन्हें कुल 60 लाख की रकम मिली. जबकि आईपीएल 2022 की नीलामी में पराग को राजस्थान ने 3.80 करोड़ की मोटी रकम देकर शामिल किया था. यानि साल 2022 और साल 2023 मिलाकर बात करें तो राजस्थान से उन्हें 7.6 करोड़ की रकम मिली है. जबकि साल 2019 से लेकर साल 2023 तक मिलाकर देखा जाए तो पराग को 8 करोड़ 20 लाख रुपये की कुल रकम मिली है. जिसमें उन्होंने सिर्फ 580 रन ही बनाए हैं. इस आधार पर बात की जाए तो वह 5 सालों में अभी तक एक लाख 41 हजार रुपये प्रति रन के हिसाब से बल्लेबाजी कर रहे हैं. यही कारण है कि फैंस उन पर बरस पड़े हैं और पराग को टीम से बाहर करने की बात करते रहते हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 
 Cheteshwar Pujara, Century : WTC फाइनल से पहले इंग्लैंड में शतक बरसा रहे हैं पुजारा, 4 मैचों में ठोकी तीसरी सेंचुरी, स्टीव स्मिथ निकले फिसड्डी

टीम इंडिया में WTC Final के लिए कौन लेगा केएल राहुल की जगह? ये 5 नाम रेस में सबसे आगे

लोकप्रिय पोस्ट