icon

IPL 2023 में रोहित शर्मा के रनों के सूखे पर रवि शास्त्री का तीखा बयान, बोले- आप चाहे जो हों मगर...

Rohit Sharma Form: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का मानना है कि आईपीएल में रोहित शर्मा (Rohit Sharma)की चुनौतियां कप्तान और बल्लेबाज के तौर पर दुगुनी हो गई हैं.

IPL 2023 में रोहित शर्मा के रनों के सूखे पर रवि शास्त्री का तीखा बयान, बोले- आप चाहे जो हों मगर...
authorSportsTak
Mon, 08 May 03:49 PM

Rohit Sharma Form: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का मानना है कि आईपीएल में रोहित शर्मा (Rohit Sharma)की चुनौतियां कप्तान और बल्लेबाज के तौर पर दुगुनी हो गई हैं. उनके रन नहीं आ रहे हैं और इससे टीम का खेल भी बिगड़ गया है. रोहित का खेल भी पिछले सीजन के बाद से काफी बिगड़ा है. आईपीएल 2022 में वे एक अर्धशतक के सहारे 19.14 की औसत और 120.17 की स्ट्राइक रेट से 268 रन बना सके थे. वर्तमान सीजन में 10 पारियों में 18.39 की औसत और 126.89 की स्ट्राइक रेट से 184 रन उनके नाम हैं. इसके चलते उनकी काफी आलोचना हो रही है.

 

रवि शास्त्री ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में कहा, 'यदि आपके रन आ रहे होते हैं तो कप्तान के तौर पर काम आसान हो जाता है. मैदान पर बर्ताव भी बदल जाता है, मैदान पर अलग ही तरह की ऊर्जा होती है. जब रन नहीं आ रहे होते हैं तब मामला उल्टा हो जाता है. आप चाहे जो कोई हो आपका बुरा समय आ सकता है. यहीं पर एक कप्तान के तौर पर आपका खेल अहम हो जाता है. वह करियर के जिस मुकाम पर है, जिस तरह की टीम है उससे अब यह मुश्किल हो जाता है. जब वे घुलने-मिलने लग जाएंगे तब एक या दो साल में यही टीम कमाल की हो सकती है. लेकिन टीम में मेलजोल बढ़ाना ही कप्तान का काम होता है.'

 

आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं रोहित


रोहित आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान हैं. उनके नेतृत्व में मुंबई ने पांच खिताब जीते हैं जो 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में आए. साल 2022 में मेगा ऑक्शन के बाद से मुंबई का प्रदर्शन बिखर गया है. पिछले सीजन यह टीम सबसे नीचे थी. 14 में से महज चार ही मुकाबले वह जीत पाई. हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या जैसे खिलाड़ी दूसरी टीमों में चले गए तो लसित मलिंगा और काइरन पोलार्ड रिटायर हो चुके हैं. जसप्रीत बुमराह इस सीजन चोटिल होने के चलते बाहर हो गए. जोफ्रा आर्चर टीम में आए हैं मगर अभी तक वे अपनी पूरी फिटनेस हासिल नहीं कर पाए हैं. पुराने खिलाड़ियों में रोहित के अलावा सूर्यकुमार यादव और इशान किशन हैं मगर इनका साथ देने के लिए खिलाड़ियों की कमी है.

 

'पहले सी टीम नहीं रही मुंबई'


शास्त्री इस बात से सहमत है कि मुंबई अभी पहले जैसी टीम नहीं है. उन्होंने कहा, 'दो या तीन साल पहले जिस तरह स्रोत टीम के पास थे वे अब नहीं हैं. एक कप्तान के तौर पर उसके (रोहित) के लिए चुनौतियां बढ़ गई हैं. दो साल की तुलना में कप्तान के तौर पर काम बढ़ गया है. पहले सब सही था. मैदान पर जाने और काम करने वाले प्लेयर थे.'
 

ये भी पढ़ें

IPL 2023: उलटी पैंट पहनकर मैदान पर पहुंचे साहा, मैच के बाद खुद किया खुलासा, कैसे हुई इतनी बड़ी चूक
IPL 2023: SRH के बल्लेबाज ने सिर्फ 7 गेंद खेलकर जीत लिया प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड, क्रिकेट की दुनिया में हुआ दुर्लभ करिश्मा
IPL 2023: जिसके सामने धोनी को भी झेलनी पड़ी थी शिकस्त उसने हैदराबाद के सामने ब्लंडर कर डुबोई लुटिया

लोकप्रिय पोस्ट