icon

PSL 2023: बाबर की गैरमौजूदगी में पेशावर ने खत्म किया हार का सूखा, बल्ले से गरजे हारिस तो 10 गेंदों में शहजाद ने लूटा मेला, इस्लामाबाद की 13 रन से हार

पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में बाबर आजम की पेशावर जाल्मी को आखिरकार जीत मिल गई है. पेशावर की टीम ने इस्लामाबाद यूनाइटेड को 13 रन से हरा दिया है. दिन के पहले मुकाबले में रावलपिंडी में एलिमिनेटर 1 में इस्लामाबाद ने ये मैच गंवा दिया. हालांकि इस मैच का कोई मतलब नहीं था क्योंकि तय शेड्यूल के अनुसार दोनों टीमों के बीच 16 मार्च को एक बार फिर एलिमिनेटर 1 खेला जाएगा.

psl 2023: बाबर की गैरमौजूदगी में पेशावर ने खत्म किया हार का सूखा, बल्ले से गरजे हारिस तो 10 गेंदों में शहजाद ने लूटा मेला, इस्लामाबाद की 13 रन से हार
authorSportsTak
Sun, 12 Mar 09:32 PM

पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में बाबर आजम की पेशावर जाल्मी को आखिरकार जीत मिल गई है. पेशावर की टीम ने इस्लामाबाद यूनाइटेड को 13 रन से हरा दिया है. दिन के पहले मुकाबले में रावलपिंडी में एलिमिनेटर 1 में इस्लामाबाद ने ये मैच गंवा दिया. हालांकि इस मैच का कोई मतलब नहीं था क्योंकि तय शेड्यूल के अनुसार दोनों टीमों के बीच 16 मार्च को एक बार फिर एलिमिनेटर 1 खेला जाएगा.

 

पेशावर जाल्मी की टीम इससे पहले इकलौती ऐसी टीम बनी थी जिसने बैक टू बैक दो बार 240 और 242 रन बनाए थे. लेकिन दोनों ही बार टीम के हाथों से ये मैच निकल गया. क्वेटा ग्लेडिएटर्स और मुल्तान सुल्तान के विरुद्ध पेशावर को ये हार मिली थी. सुल्तान्स ने जैसे ही इससे पिछले मुकाबले में ग्लेडिएटर्स को 9 रन से हराया पेशावर की टीम सुल्तान्स, यूनाइटेड और लाहौर के बाद प्लेऑफ्स में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई.

 

 

 

बाबर के बावजूद जाल्मी ने यूनाइटेड को हराया


पेशावर जाल्मी ने यूनाइटेड को ऐसे मोड़ पर हराया है जब उनके साथ उनके कप्तान बाबर आजम नहीं थे. मैच से पहले साफ हो चुका था कि बाबर आजम बीमार हैं और वो मुकाबला नहीं खेल पाएंगे. बाबर की गैरमौजूदगी में टॉम कोहलर कैडमोर ने जाल्मी की कप्तानी की. बता दें कि टूर्नामेंट में बाबर आजम दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

 

हारिस का जोरदार हमला


पहले बल्लेबाजी के लिए आई जाल्मी ने 0 पर सयम अयूब का विकेट गंवाया. लेकिन मोहम्मद हारिस और भानुका राजपक्षा के बीच 115 रन की साझेदारी ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. हारिस ने 39 गेंद पर 7 चौके और 5 छक्कों की मदद से कुल 79 रन ठोके. वहीं राजापक्षा ने 25 गेंद पर 41 रन बनाए. इसमें उन्होंने चार चौके और दो छक्के लगाए. इस तरह जाल्मी ने 8 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए.

 

इस्लामाबाद यूनाइटेड की बात करें तो पूरा टॉप ऑर्डर सस्ते में पवेलियन लौट गया. रहमनुल्लाह गुरबाज ने हालांकि 33 और फहीम अशरफ ने 38 रन की पारी खेली लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते चले गए. इसका नतीजा ये रहा कि, पूरी टीम 19.4 ओवरों में ही 166 रन पर ढेर हो गई.

 

पेशावर की तरफ से खुर्रम शहजाद ने गेंदबाजी में असली कमाल दिखाया और 10 गेंद पर ही तीन विकेट लेकर यूनाइटेड को पूरी तरह बैकफुट पर ढकेल दिया. इसके अलावा सूफियां मुकीम ने 3, जेम्स नीशम ने 2 और आमीर जमाल ने 2 विकेट अपने नाम किए.

 

ये भी पढ़ें:

IND vs AUS: पत्नी अनुष्का शर्मा ने विराट को बताया बीमार तो अक्षर पटेल ने खोल दी पोल, कहा- जिस तरह से...

IND vs AUS: नाथन लायन ने 41 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहास, भारत में ऐसा करने वाले बने पहले विदेशी गेंदबाज

लोकप्रिय पोस्ट