icon

'मैंने नहीं, विराट ने झगड़ा शुरू किया', नवीन उल हक ने कोहली को ठहराया लड़ाई का जिम्मेदार, बताया कैसे बिगड़ी थी बात

अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने आईपीएल 2023 में हुए झगड़े के लिए विराट कोहली को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि हाथ मिलाने के दौरान हुई इसकी शुरुआत.

'मैंने नहीं, विराट ने झगड़ा शुरू किया', नवीन उल हक ने कोहली को ठहराया लड़ाई का जिम्मेदार, बताया कैसे बिगड़ी थी बात
authorSportsTak
Thu, 15 Jun 08:10 PM

अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक (Naveen Ul Haq) ने आईपीएल 2023 में विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ हुए विवाद पर चुप्पी तोड़ी है. उनका कहना है कि झगड़ा उन्होंने शुरू नहीं किया था. यह सब विराट कोहली ने किया था. नवीन उल हक और कोहली के बीच आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले के दौरान झड़प हुई थी. यह बाद में काफी आगे बढ़ गई थी और इसमें गौतम गंभीर भी कूद गए थे. बाद में आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने नवीन, कोहली और गंभीर पर जुर्मान लगाया था.

 

नवीन ने बीबीसी पश्तो से बातचीत में कहा कि मैच के बाद जब वे हाथ मिला रहे थे तब उन्होंने (कोहली) ने इसकी शुरुआत की थी. उन्होंने कहा, 'आखिरकार ऐसा समय आना ही है जब खिलाड़ी को कुछ कहना ही होगा. जाहिर है उस समय ये सब बातें करने का समय नहीं था लेकिन जो कुछ भी उस दौरान कहा गया मैच के दौरान फील्ड पर या उसके बाद वो नहीं कहा जाना चाहिए था. लेकिन गेम के दौरान और गेम के बाद वह सब मैंने शुरू नहीं किया था. गेम के बाद जब हम हाथ मिला रहे थे तो उन्होंने इसकी शुरुआत की थी. मैच में रेफरी मौजूद थे और आप खिलाड़ियों पर लगे जुर्माने से पता लगा सकते हैं कि उस सबकी शुरुआत किसने की थी.' 
 

उन्होंने आगे कहा, 'मुझे एक बात जरूर कहनी है. वैसे तो मैं ऐसा कभी करता नहीं लेकिन कभी करता भी हूं, अगर किसी खिलाड़ी को स्लेज करता हूं या उसे भला-बुरा कहता हूं तो ऐसा मैं बॉलिंग करते समय करता हूं क्योंकि मैं एक गेंदबाज हूं. उस मैच में मैंने उन्हें बॉलिंग करते समय एक भी शब्द नहीं कहा था.'

 

नवीन बोले- मैदान पर किसी को गलत नहीं बोलता

 

नवीन ने कहा कि वे मैदान पर किसी को गलत नहीं बोलते लेकिन अगर कोई उन्हें कुछ कहता है तो फिर वे जवाब जरूर देते हैं. उन्होंने कहा, 'मैं आपको बताना चाहूंगा कि साल 2010 में जब से मैंने अंडर 16 क्रिकेट खेलने की शुरुआत की तब से यह मेरी आदत है कि जब मैं कभी भी फील्ड पर किसी को कुछ गलत नहीं बोलता. लेकिन अगर सामने की तरफ से मुझे कुछ कहा जाता है तो मैं जवाब जरूर देता हूं. आप इसे मेरी गलती बता सकते हैं या कुछ और कह सकते हैं लेकिन ये मेरी आदत है. चाहे विरोधी टीम का कोई छोटा खिलाड़ी हो या बड़ा खिलाड़ी हो. फिर क्लब मैच हो, अफगानिस्तान मैच हो या फिर आईपीएल, मैं सभी में एक जैसा हूं. मैं किसी से कुछ गलत कहता नहीं और किसी से कुछ गलत सुनना पसंद भी नहीं करता.' 

 

कैसे शुरू हुआ नवीन-कोहली का झगड़ा

 

नवीन बोले, 'वहां मौजूद खिलाड़ियों को पता है कि मैंने कितना संयम दिखाया. जब मैं बल्लेबाजी करने गया था तब क्या हुआ था, इंटरवल के दौरान क्या हुआ था. इन घटनाओं के बाद मेरे एक्शन के वीडियो बने और सोशल मीडिया पर वायरल हुए. उन्होंने मैच के बाद क्या किया था, खिलाड़ियों के हाथ मिलाने के समय के वीडियो हैं. मैं दूसरे खिलाड़ी की तरफ बढ़ रहा लेकिन उन्होंने मेरा हाथ पकड़ा और जब उन्होंने मेरा हाथ पकड़ लिया तो मैं भी इंसान हूं रिएक्ट करूंगा ही.'

 

नवीन ने साथ ही कहा कि आगे भी जब कभी ऐसा होगा तो उनका जवाब पहले जैसा ही रहेगा. आम खाने वाली पोस्ट पर उन्होंने कहा कि वह इस मामले को सोशल मीडिया पर नहीं ले जाना चाहते थे मगर दूसरी तरफ वाले ऐसा कर रहे थे. तो उन्होंने भी किया.

 

ये भी पढ़ें

Ashes 2023: 13 साल से एशेज सीरीज में इंग्लैंड का कोई कप्तान नहीं लगा पाया शतक, आखिरी बार इस खिलाड़ी ने किया था कमाल

Asia Cup 2023 से टीम इंडिया में वापसी करेंगे जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर? दोनों की सेहत पर आई बड़ी अपडेट
बड़ी खबर: Asia Cup 2023 का ऐलान, 31 अगस्त को पाकिस्तान में आगाज, 17 सितंबर को श्रीलंका में फाइनल, जानिए पूरी डिटेल

लोकप्रिय पोस्ट