SportsToday

LSG vs RCB मैच बना लड़ाई का मैदान, विराट कोहली का गौतम गंभीर और नवीन उल हक से हुआ झगड़ा, देखिए Video

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2023 के मुकाबले के बाद विराट कोहली गुस्सा हो गए.

LSG vs RCB मैच बना लड़ाई का मैदान, विराट कोहली का गौतम गंभीर और नवीन उल हक से हुआ झगड़ा, देखिए Video
SportsTak - Mon, 01 May 11:59 PM

Virat Kohli Gautam Gambhir Fight: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2023 के मुकाबले में विराट कोहली का गौतम गंभीर और नवीन उल हक से झगड़ा हो गया. मैच के दौरान कोहली और नवीन के बीच किसी मसले पर कहासुनी हुई. यह मैच के बाद भी जारी रही और बाद में गंभीर भी इसमें कूद पड़े. उनके आने के बाद मामला बढ़ गया और 10 साल पुरानी यादें ताजा हो गईं जब आईपीएल 2013 में दोनों का टकराव हुआ था. तब गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान हुआ करते थे और कोहली को आरसीबी की कप्तानी मिली थी. लखनऊ-बैंगलोर के मैच में बात काफी आगे बढ़ गई और कई खिलाड़ियों के शांत करने पर भी दोनों का गु्स्सा खत्म नहीं हुआ.

 

लखनऊ में खेले गए मुकाबले को बैंगलोर ने 18 रन से जीता. कम स्कोर वाले मुकाबले में मैदान पर खिलाड़ियों के खेल में गिरावट दिखी मगर मैच के बाद गुस्से में बढ़ोत्तरी साफ नज़र आई. सोशल मीडिया पर झगड़े की कई छोटी और मोटी क्लिप्स चल रही है. इनमें मैच के दौरान कोहली और नवीन की तकरार, अमित मिश्रा का बचाव, मैच के बाद नवीन और कोहली का हाथ मिलाने के दौरान पंगा, गंभीर के अंपायर से कोहली की शिकायत करने, काइल मेयर्स को कोहली से अलग ले जाने, नवीन के कोहली से बात नहीं करने जैसी घटनाएं दिख रही हैं. लेकिन यह साफ कि झगड़े की नींव मैच के दौरान अफगान खिलाड़ी नवीन के क्रीज पर जाने के बाद पड़ी.