icon

लाइव मैच में आग बबूला हुए एमएस धोनी, इस फील्डर से छूटा कैच तो फ्लेमिंग ने भी फेंक दी टोपी, VIDEO

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को चौथी हार मिली है. रविवार को हुए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने धोनी एंड कंपनी को आखिरी गेंद पर हरा दिया. धवन एंड कंपनी ने 201 रन के लक्ष्य का पीछा कर चेन्नई को उसी के घर पर मात दे दी. टीम ने 4 विकेट से जीत हासिल की. रविवार को मिली जीत पंजाब की अब तक 9 मैचों में पांचवीं जीत है और इस जीत के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में 5वें पायादन पर पहुंच चुकी है. टीम को जीत जिम्बाब्वे के स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने दिलाई.

लाइव मैच में आग बबूला हुए एमएस धोनी, इस फील्डर से छूटा कैच तो फ्लेमिंग ने भी फेंक दी टोपी, video
authorSportsTak
Mon, 01 May 10:26 AM

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को चौथी हार मिली है. रविवार को हुए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने धोनी एंड कंपनी को आखिरी गेंद पर हरा दिया. धवन एंड कंपनी ने 201 रन के लक्ष्य का पीछा कर चेन्नई को उसी के घर पर मात दे दी. टीम ने 4 विकेट से जीत हासिल की. रविवार को मिली जीत पंजाब की अब तक 9 मैचों में पांचवीं जीत है और इस जीत के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में 5वें पायादन पर पहुंच चुकी है. टीम को जीत जिम्बाब्वे के स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने दिलाई.

 

धोनी को आया गुस्सा


चेन्नई और पंजाब के बीच हुए मुकाबले में कप्तान धोनी ने अपना आपा भी खोया. श्रीलंकाई मिस्ट्री स्पिनर महीश तीक्षणा ने फील्डिंग में कैच छोड़ दिया. पंजाब की पारी के 16वें ओवर के दौरान तुषार देशपांडे गेंदबाजी कर रहे थे और तभी पंजाब के घातक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन का इस स्पिनर ने कैच छोड़ दिया.

 

 

 

लियाम का छूटा कैच


इंग्लैंड के ऑलराउंडर ने देशपांडे की पहले दो गेंदों पर दो छक्के लगाए. इसके बाद तीसरी गेंद पर कैच आया लेकिन तीक्षणा उसे लपक नहीं पाए और गेंद चौके के लिए चली गई. श्रीलंकाई स्पिनर यहां गेंद को पढ़ नहीं पाया और कैच टपका दिया. देशपांडे ने छोटी गेंद डाली और लिविंगस्टोन ने इसपर पुल शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन शॉट सही से लग नहीं पाया. गेंद शॉर्ट थर्ड मैन पर गई जहां तीक्षणा के कंधे पर गेंद जा लगी.

 

हालांकि इसके बाद धोनी ने तीक्षणा को कुछ बोला और बेहद नाराज दिखे. वहीं टीम के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग भी तीक्षणा की इस फील्डिंग से बेहद खफा नजर आए और उन्होंने गुस्से में अपनी टोपी उतार दी. फ्लेमिंग इस दौरान डगआउट में बैठे थे. दोनों इसलिए भी गुस्से में नजर आए क्योंकि लियाम का विकेट टीम के लिए बेहद बड़ा होता अगर वो आउट हो जाते तो.
 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023: CSK के गेंदबाज ने लुटाए 49 रन फिर भी मिल गया पर्पल कैप, रन खाने में सबसे आगे, धोनी भी लगा चुके हैं झाड़

IPL 2023: रोहित शर्मा के विकेट पर हुआ बवाल, MI फैंस बोले- संजू सैमसन के ग्लव्स लगने से गिरी बेल्स, VIDEO

 

लोकप्रिय पोस्ट