IPL 2023: CSK के गेंदबाज ने लुटाए 49 रन फिर भी मिल गया पर्पल कैप, रन खाने में सबसे आगे, धोनी भी लगा चुके हैं झाड़
<strong>चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स </strong>(CSK vs PBKS) के बीच हुए हाईवोल्टेज मुकाबले में धवन एंड कंपनी ने आखिरी गेंद पर बाजी मार ली.
चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) के बीच हुए हाईवोल्टेज मुकाबले में धवन एंड कंपनी ने आखिरी गेंद पर बाजी मार ली. चेन्नई को उसी के घर पर पंजाब ने हरा दिया. चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी की और 200 रन बनाए. लेकिन टीम के गेंदबाजों ने खूब रन लुटाए जिसका नतीजा ये हुआ कि पंजाब को आखिरी गेंद पर जीत मिल गई. लेकिन इस बीच एक गेंदबाज ऐसा है जिसे अब हार का विलेन बताया जा रहा है. हम टीम के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे की बात कर रहे हैं. देशपांडे इस सीजन की शुरुआत में बेहद खराब गेंदबाजी कर रहे थे जिसको लेकर धोनी ने भी उन्हें डांट लगाई थी. लेकिन इसके बाद इस गेंदबाज ने धांसू फॉर्म दिखाया और हर मैच में अच्छा किया.