icon

केएल राहुल WTC Final और IPL 2023 से बाहर, टीम इंडिया और लखनऊ सुपर जायंट्स को जोर का झटका

KL Rahul Injury: केएल राहुल आईपीएल 2023 के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से बाहर हो गए हैं.

केएल राहुल WTC Final और IPL 2023 से बाहर, टीम इंडिया और लखनऊ सुपर जायंट्स को जोर का झटका
authorSportsTak
Fri, 05 May 03:43 PM

KL Rahul Injury: केएल राहुल आईपीएल 2023 के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से बाहर हो गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर यह जानकारी दी. केएल राहुल आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे. गेंद को रोकने की कोशिश में उनके दाएं पैर की जांघ में खिंचाव आया था. इसके बाद वह मैच में आगे नहीं खेल पाए थे और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले का हिस्सा भी नहीं थे. उनकी जगह क्रुणाल पंड्या कप्तानी संभाल रहे हैं.

 

केएल राहुल ने इंस्टाग्राम पर बयान जारी कर कहा, 'मेडिकल टीम के साथ सावधानी से विचार-विमर्श और सलाह के बाद यह फैसला हुआ है कि मैं जल्द ही जांघ की सर्जरी कराने जा रहा हूं, मेरा ध्यान आने वाले सप्ताह में ठीक होने और वापसी करने पर होगा. यह मुश्किल फैसला था लेकिन मैं जानता हूं पूरी तरह से ठीक होने के यह सही है. टीम कप्तान के तौर पर मुझे निराशा है कि मुश्किल समय में मैं उनके साथ नहीं रहूंगा. लेकिन भरोसा है कि लड़के मौके को समझकर उठेंगे और हमेशा की तरह अपना बेस्ट प्रदर्शन देंगे. मैं उन सबको चीयर करूंगा और हरेक मैच देखूंगा.'

 

 

डब्ल्यूटीसी से बाहर होने पर क्या बोले राहुल

 

उन्होंने आगे कहा, 'अगले महीने मैं टीम इंडिया के लिए ओवल में मौजूद नहीं रहूंगा जिसका मुझे गहरा दुख है. मैं नीली जर्सी पहनने और मेरे देश की मदद करने के लिए सब कुछ करूंगा. हमेशा से मेरा यही फोकस और प्राथमिकता रही है. मैं अपने फैंस को उनकी ताकत, एलएसजी मैनेजमेंट व बीसीसीआई को उनकी तत्परता और मेरी टीम के साथियों को मुश्किल समय में लगातार समर्थन देने के लिए अपना आभार जताता हूं. आपका प्रोत्साहन और संदेश मेरे लिए काफी मतलब रखते हैं और मुझे पूरी ताकत व फिट होकर लौटने के लिए प्रेरणा मिलती है. इस बीच मैं वादा करता हूं कि आपको मैं अपनी प्रोग्रेस की जानकारी देता रहूंगा और जल्द से जल्द वापस आने की उम्मीद करता हूं. पिछले कुछ दिन मेरे लिए काफी मुश्किल रहे हैं. चोट आसान नहीं होती है लेकिन मैं अपनी तरफ से इनसे उबरने की पूरी कोशिश करूंगा.' 

 

अब टीम इंडिया के सेलेक्शन पैनल को केएल राहुल के रिप्लेसमेंट का ऐलान करना है. उनकी जगह लेने के लिए सरफराज खान, ऋतुराज गायकवाड़, मयंक अग्रवाल जैसे नाम चल रहे हैं. 

 

ये भी पढ़ें

Varun Chakravarthy : 6 गेंद में 9 रन बचाकर वरुण चक्रवर्ती ने किया बड़ा करिश्मा, ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज
Lucknow को मिला KL Rahul का विकल्प, India को अभी भी तलाश,अब WTC FINAL में कौन करेगा इस कमी को पूरा?
Brian Lara : 'हमें KKR ने हराया नहीं बल्कि खुद हार गए...', कोलकाता के खिलाफ मैच के बाद लारा ने क्यों कहा ऐसा?

लोकप्रिय पोस्ट