SportsToday

KL Rahul Injury: केएल राहुल की चोट गंभीर, आईपीएल में आगे खेलने पर संकट, अब BCCI और NCA करेंगे फैसला

लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul Injury) आईपीएल 2023 में रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर के खिलाफ फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए.

KL Rahul Injury: केएल राहुल की चोट गंभीर, आईपीएल में आगे खेलने पर संकट, अब BCCI और NCA करेंगे फैसला
SportsTak - Tue, 02 May 11:57 PM

लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul Injury) आईपीएल 2023 में रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर के खिलाफ फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए. उनकी चोट काफी गंभीर मानी जा रही है. बीसीसीआई अब उनका केस संभाल रही है. उनका अब आईपीएल में आगे खेलना भी बीसीसीआई के भरोसे है. इस बारे में नेशनल क्रिकेट एकेडमी की मेडिकल टीम फैसला लेगी. केएल राहुल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं. ऐसे में उनको लेकर शायद ही कोई जोखिम लिया जाए. उन्हें बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी. बाद में लखनऊ के उपकप्तान क्रुणाल पंड्या ने कहा था कि उनके कूल्हे से जुड़ी मांसपेशी में खिंचाव आया है.

 

राहुल बैंगलोर के खिलाफ मैच में दूसरे ओवर के बाद मैदान से बाहर चले गए थे. वे बाद में बैटिंग करने के लिए 19वें ओवर में आए थे मगर वे बुरी तरह दर्द से जूझ रहे थे. वे रन भी नहीं दौड़ पाए थे. पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में भी उनकी जगह क्रुणाल आए थे. राहुल अभी लखनऊ में ही है मगर वे 3 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले का हिस्सा नहीं बनेंगे. उनकी जगह क्रुणाल पंड्या टीम की कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे. आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में भी उन्होंने ही जिम्मेदारी संभाली थी. वे लखनऊ टीम के उपकप्तान हैं.