icon

22 साल के पाकिस्तानी गेंदबाज का डेब्यू मैच में धमाका, अफरीदी की टीम के उड़े होश, 67 रन से कराची ने जीता सीजन का पहला मैच

कराची किंग्स ने लाहौर कलंदर्स के खिलाफ बवाल प्रदर्शन करते हुए

22 साल के पाकिस्तानी गेंदबाज का डेब्यू मैच में धमाका, अफरीदी की टीम के उड़े होश, 67 रन से कराची ने जीता सीजन का पहला मैच
SportsTak - Mon, 20 Feb 10:31 AM

कराची किंग्स ने लाहौर कलंदर्स के खिलाफ बवाल प्रदर्शन करते हुए पीएसएल के 8वें एडिशन का पहला मुकाबला जीत लिया है. लेकिन दोनों टीमों के बीच जिस एक गेंदबाज ने बड़ा अंतर पैदा किया वो अकिफ जावेद रहे. इस गेंदबाज ने अपने डेब्यू मैच में ही 4 विकेट लेकर शाहीन अफरीदी की टीम के होश उड़ा दिए. कराची किंग्स ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 186 रन का टारेगट सेट किया लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी लाहौर कलंदर्स की टीम 17.3 ओवरों में ही 118 रन पर ऑलआउट हो गई.

 

डेब्यू मैच में जावेद के 4 विकेट

 

कराची की तरफ से कप्तान इमाद वसीम ने आखिरी ओवर में कमाल दिखाया जबकि अकिफ जावेद ने 4 विकेट लेकर पूरा मैच ही कराची की झोली में डाल दिया. मिर हमजा की जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल हुए अकिफ ने कमाल का प्रदर्शन किया और अपने तीसरे ओवर में ही दो विकेट लिए. कलंदर्स की तरफ से सबसे ज्यादा 45 रन मिर्जा बैग ने बनाए. वहीं इसके बाद कामरान गुलाम ने 23 रन ठोके. इसके अलावा और कोई बल्लेबाज खास नहीं कर पाया.

 

लेकिन इमाद वसीम ने टीम को अहम विकेट दिलाया जबकि उन्होंने हुसैन तलत को अपनी फिरकी में फंसाया. आमिर यमीन ने भी कमाल की गेंदबाजी की और डेविड विजे जैसे खतरनाक बल्लेबाज को पवेलियन भेजा. लक्ष्य का पीछा कर रही कलंदर्स की टीम के बल्लेबाज लगातार विकेट गंवाते चले गए. कप्तान शाहीन शाह अफरीदी और सिकंदर रजा भी कुछ खास नहीं कर पाए. टीम को शाय होप से उम्मीदें थीं लेकिन आमिर ने उन्हें 1 पर चलता किया. कराची के लिए बेन कटिंग को भी दो विकेट मिले.

 

विंस-वसीम का कमाल


कराची के लिए ओपनिंग करने आए मैथ्यू वेड और जेम्स विंस ने टीम को धांसू शुरुआत दी. दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े. लेकिन अच्छा खेल रहे वेड 24 गेंद पर 36 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का लगाया. इसके बाद विंस का बल्ला गरजता चला गया लेकिन दूसरे छोर से उनका कोई साथ नहीं दे पाया. 124 के कुल स्कोर पर विंस 36 गेंद पर 46 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए. लेकिन असली कमाल कप्तान इमाद वसीम ने किया. इस बल्लेबाज ने मात्र 19 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 35 रन ठोक स्कोर को 185 तक पहुंचा दिया.

 

लाहौर की तरफ से कोई गेंदबाज खास नहीं कर पाया. वहीं कप्तान शाहीन शाह अफरीदी भी बल्लेबाजों को ज्यादा तंग नहीं कर पाए और सिर्फ 1 ही विकेट ले पाए. इसके अलावा जमान खान, हारिस रऊफ और लियाम डॉसन को 1-1 विकेट मिले. 

 

ये भी पढ़ें: 

महिला टी20 वर्ल्ड कप: सिर्फ 60 रन पर ढेर कर न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को किया टूर्नामेंट से बाहर, सेमीफाइनल के लिए SA-BAN मैच पर टिकी उम्मीदें

IND vs AUS: भारत के खिलाफ दूसरा टेस्ट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को अचानक लौटना पड़ा घर, बड़ी वजह आई सामने

 

लोकप्रिय पोस्ट