icon

IPL Points Table: जीत के बाद मुंबई ने लगाई छलांग, राजस्थान को हुआ नुकसान, हैदराबाद भी खिसका नीचे

5 बार की चैंपियन टीम

ipl points table: जीत के बाद मुंबई ने लगाई छलांग, राजस्थान को हुआ नुकसान, हैदराबाद भी खिसका नीचे
authorSportsTak
Mon, 01 May 12:28 PM

5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस ने 1000वें आईपीएल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से हरा दिया. आईपीएल का ये ऐतिहासिक मुकाबला मुंबई के वानखेड़े में खेला गया. मुंबई की तरफ से जीत की नींव सूर्यकुमार यादव ने 29 गेंद पर 55 रन ठोक कर रखी. जबकि असली कमाल टिम डेविड ने किया. डेविड ने 14 गेंद पर 45 रन ठोके.  मुंबई ने 19.3 ओवरों में ही 213 रन के लक्ष्य का पीछा कर लिया. और टीम ने सिर्फ 4 विकेट ही गंवाए. आईपीएल इतिहास में ये दूसरी बार हुआ जब मुंबई ने सफलतापूर्वक लक्ष्य का पीछा कर लिया. वहीं वानखेड़े में पहली बार मुंबई ने 200 से ज्यादा के स्कोर का पीछा किया है.

 

रविवार को मुंबई ने सीजन का 8वां मैच खेला और चौथी जीत दर्ज की. इस तरह टीम को कुल 8 पॉइंट्स मिले. पॉइंट्स टेबल में इस जीत के साथ टीम सीधे 9वें पायदान से 7वें पायदान पर पहुंच चुकी है. वहीं 9 मैचों में 4 हार के  साथ राजस्थान रॉयल्स की टीम को एक पायदान का नुकसान हुआ है और टीम अब तीसरे पायदान पर है.

 

 

 

इससे पहले रविवार को हुए दिन के पहले मुकाबले में चेन्नई की टक्कर पंजाब किंग्स के साथ थी. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला चेपॉक में था. धोनी की टीम को अंत में 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी. चेन्नई की ये नौ मैचों में कुल चौथी हार थी. ऐसे में टीम चौथे पायदान पर ही है. जबिक जीत के बाद पंजाब पांचवें पायदान पर पहुंच गई है.

 

आईपीएल 2023 की पॉइंट्स टेबल (IPL 2023 Points Table) :

 

1. गुजरात टाइटंस- 8 मैच, 6 जीत, 2 हार, 12 पॉइंट (0.638 नेट रन रेट) 
2. लखनऊ सुपर जायंट्स- 8 मैच, 5 जीत, 3 हार, 10 पॉइंट (0.841 नेट रन रेट) 
3. राजस्थान रॉयल्स- 9 मैच, 5 जीत, 4 हार, 10 पॉइंट (0.800 नेट रन रेट)
4. चेन्नई सुपर किंग्स- 9 मैच, 5 जीत, 4 हार, 10 पॉइंट (0.329 नेट रन रेट)
5. पंजाब किंग्स - 9 मैच, 5 जीत, 4 हार, 8 पॉइंट (-0.447 नेट रन रेट) 
6. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 8 मैच, 4 जीत, 4 हार, 8 पॉइंट (-0.139 नेट रन रेट)
7.मुंबई इंडियंस- 8 मैच, 4 जीत, 4 हार, 8 पॉइंट (-0.502 नेट रन रेट)  
8. कोलकाता नाइट राइडर्स- 9 मैच, 3 जीत, 6 हार,  6 पॉइंट (-0.147 नेट रन रेट)

9. सनराइजर्स हैदराबाद- 8 मैच, 3 जीत, 5 हार, 6 पॉइंट (-0.577 नेट रन रेट)
10. दिल्ली कैपिटल्स- 8 मैच, 2 जीत, 6 हार, 4 पॉइंट (-0.898 नेट रन रेट)

 

ये भी पढ़ें:

WTC फाइनल से पहले स्टीव स्मिथ के साथ इस टीम के लिए खेलेगा भारतीय बल्लेबाज, 3 मैचों में ठोक चुका है 2 शतक

बड़ी खबर: एशिया कप पर पाकिस्तान को लग सकता है तगड़ा झटका, पांच देशों के साथ नए टूर्नामेंट की तैयारी में बीसीसीआई

 

लोकप्रिय पोस्ट