icon

IPL 2023: मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज का खुलासा, कहा- इस एक वजह से उड़ गई थी रोहित शर्मा की रातों की नींद

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बैटर टिम डेविड ने रोहित शर्मा के जन्मदिन पर उन्हें जीत का शानदार तोहफा दिया. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान एक समय लग रहा था कि टीम ये मुकाबला हार जाएगी लेकिन पहले सूर्यकुमार यादव और अंत में टिम डेविड के तूफान ने रोहित एंड कंपनी को जीत दिला दी. टिम डेविड ने 14 गेंद पर नाबाद 45 रन ठोके. डेविड ने जेसन होल्डर के आखिरी ओवर की लगातार तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाए. और रोहित शर्मा को जीत का तोहफा दिया.

ipl 2023: मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज का खुलासा, कहा- इस एक वजह से उड़ गई थी रोहित शर्मा की रातों की नींद
authorSportsTak
Mon, 01 May 03:02 PM

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बैटर टिम डेविड ने रोहित शर्मा के जन्मदिन पर उन्हें जीत का शानदार तोहफा दिया. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान एक समय लग रहा था कि टीम ये मुकाबला हार जाएगी लेकिन पहले सूर्यकुमार यादव और अंत में टिम डेविड के तूफान ने रोहित एंड कंपनी को जीत दिला दी. टिम डेविड ने 14 गेंद पर नाबाद 45 रन ठोके. डेविड ने जेसन होल्डर के आखिरी ओवर की लगातार तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाए. और रोहित शर्मा को जीत का तोहफा दिया.

 

रोहित की रातों की नींद उड़ गई थी


डेविड के साथ तिलक वर्मा ने भी कमाल का खेल दिखाया औ 21 गेंद पर 29 रन ठोके. मैच के बाद अब दोनों की बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है. आईपीएल की वेबसाइट पर डाले गए इस वीडियो में तिलक और डेविड ने अपनी टीम को लेकर बात की. डेविड ने इस बीच कहा कि, हमारे खराब प्रदर्शन के चलते रोहित शर्मा की रातों की नींद उड़ गई थी. लेकिन अब मुझे पूरा यकीन है कि, रोहित आराम से अपना जन्मदिन मना पाएंगे.

 

 

 

रन बनाकर काफी अच्छा लग रहा है: डेविड


वीडियो में डेविड ने कहा कि, हमारे कप्तान रोहित शर्मा को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. हम अच्छा नहीं खेल पा रहे थे तो वो रात को सो नहीं पा रहे थे. लेकिन अब हमने उन्हें जश्न मनाने का एक मौका दिया है. वहीं तिलक वर्मा ने डेविड से जब पूछा कि टीम को इस तरह जीत दिलाकर उन्हें कैसा लग रहा है तो इसपर डेविड ने कहा कि, ये एक शानदार अहसास है और वो इस तरह रन बनाकर काफी खुशी महसूस कर रहे हैं.

 

डेविड ने कहा कि, मुझे काफी अच्छा लग रहा है. इससे बेहतर कुछ और नहीं हो सकता. मैं तुम्हें और सूर्य को बड़े बड़े छक्के लगाते हुए देख रहा था. ऐसे में अब मैंने टीम के लिए ये किया तो काफी अच्छा लग रहा है. ऐसे में इससे मुझे आत्मविश्वास भी हासिल हुआ है. वहीं तिलक ने कहा कि, वो मैच में गेंद को मिडिल नहीं कर पा रहे थे. ऐसे में उन्होंने डेविड को चार्ज दिया.

 

ये भी पढ़ें:

IPL Points Table: जीत के बाद मुंबई ने लगाई छलांग, राजस्थान को हुआ नुकसान, हैदराबाद भी खिसका नीचे

बड़ी खबर: एशिया कप पर पाकिस्तान को लग सकता है तगड़ा झटका, पांच देशों के साथ नए टूर्नामेंट की तैयारी में बीसीसीआई

 

लोकप्रिय पोस्ट