icon

IND vs NZ: 66 चौके, 24 छक्‍के, 18 विकेट... शुभमन और ब्रेसवेल के धमाके से हैदराबाद वनडे में बने 16 बड़े रिकॉर्ड

टीम इंडिया (India vs New Zealand) के लिए सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने जहां दोहरा शतक जड़ा. वहीं न्यूजीलैंड के लिए नंबर सात पर बल्लेबाजी करने वाले माइकल ब्रेसवेल ने भी अपने तूफानी शतक से रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा डाली.

IND vs NZ: 66 चौके, 24 छक्‍के, 18 विकेट... शुभमन और ब्रेसवेल के धमाके से हैदराबाद वनडे में बने 16 बड़े रिकॉर्ड
SportsTak - Thu, 19 Jan 12:20 PM

हैदरबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में बल्लेबाजों का बोलबाला रहा. टीम इंडिया (India vs New Zealand) के लिए सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने जहां दोहरा शतक जड़ा. वहीं न्यूजीलैंड के लिए नंबर सात पर बल्लेबाजी करने वाले माइकल ब्रेसवेल ने भी अपने तूफानी शतक से रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा डाली. गिल ने जहां 149 गेंदों में 19 चौके और 9 छक्कों से 208 रनों की बेमिसाल पारी खेली. जबकि न्यूजीलैंड के ब्रेसवेल ने 78 गेंदों में 12 चौके पर 10 छक्कों से 140 रनों की तूफानी पारी खेल डाली. हालांकि इसके बावजूद न्यूजीलैंड को 350 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 12 रनों से करीबी हार का सामना करना पड़ा. जिसके चलते रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. इस तरह पहले वनडे मैच में कुल 15 बड़े रिकॉर्ड बने. डालते हैं एक नजर :-


टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 34 रनों की पारी के दौरान चार चौके और दो छक्के लगाए. जिसके चलते वह भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं.

 

भारत के लिए भारत में वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज :- 
रोहित शर्मा – 125 छक्के
महेंद्र सिंह धोनी – 123 छक्के
सचिन तेंदुलकर – 71 छक्के

 

गिलक्रिस्ट को पछाड़ा 
छक्कों के अलावा रोहित शर्मा ने एक और बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया. रोहित ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में एडम गिलक्रिस्ट को पीछे छोड़ दिया है. रोहित के नाम जहां 239 मैचों में अब 9630 वनडे रन हो गए है. वहीं गिलक्रिस्ट के नाम 287 मैचों में 9619 रन दर्ज हैं.

 

भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 19 पारियों में 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज शुभमन गिल बने. इस मामले में उन्होंने विराट कोहली को पछाड़ दिया है. जिन्होंने 24 पारियों में ये कारनामा किया था.

 

वनडे क्रिकेट में सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने गिल :-

18 पारी - फखर जमां
19 पारी - शुभमन गिल
19 पारी - इमाम उल हक

 

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के लिए सबसे लंबी 208 रनों की वनडे पारी खेलने वाले गिल इकलौते भारतीय बल्लेबाज बने.

 

वनडे क्रिकेट में सबसे कम उम्र में दोहरा शतक जड़ने वाले बलेबाज :-

23 साल 132 दिन - शुभमन गिल
24 साल 145 दिन - इशान किशन
26 साल 186 दिन - रोहित शर्मा

 

शुभमन गिल ने अपने वनडे करियर का तीसरा शतक 19वीं पारी में जड़ डाला. इस मामले में वह शिखर धवन से पीछे रह गए. जिन्होंने 17 पारियों में तीसरा शतक जड़ डाला था.

 

भारत के लिए वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले शुभमन गिल 5वें भारतीय बल्लेबाज बने. इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा और इशान किशन का नाम भी शामिल है.

 

किसी वनडे मैच में सबसे अधिक और सबसे कम स्कोर के बल्लेबाजों के बीच का अंतर :-  
198 रनों का अंतर : रोहित शर्मा (264) विराट कोहली (66) vs श्रीलंका, 2014
195 रनों का अंतर : मार्टिन गप्टिल (237*), रॉस टेलर (42) vs वेस्टइंडीज, 2015
174 रनों का अंतर : शुभमन गिल (208), रोहित शर्मा (34) vs न्यूजीलैंड, 2023

 

वनडे क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज इस प्रकार हैं :-

126 गेंद : इशान किशन vs बांग्लादेश, 2022
138 गेंद : क्रिस गेल vs जिम्बाब्वे, 2015
140 गेंद : वीरेंद्र सहवाग vs वेस्टइंडीज, 2011
145 गेंद : शुभमन गिल vs न्यूजीलैंड, 2023
147 गेंद : सचिन तेंदुलकर vs दक्षिण अफ्रीका, 2010
148 गेंद : फखर जमान vs जिम्बाब्वे, 2018

 

नंबर सात पर वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज :- 
2 शतक - माइकल ब्रेसवेल 
2 शतक - महेंद्र सिंह धोनी

 

न्यूजीलैंड के ब्रेसवेल ने नंबर सात पर 140 रनों की धाकड़ पारी खेली. जिससे उन्होंने भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी पछाड़ डाला.

वनडे क्रिकेट में नंबर सात पर सबसे लंबी पारी खेलने वाले बल्लेबाज :- 
170* - ल्यूक रोंची
146* - मार्कस स्टोइनिस
140 - माइकल ब्रेसवेल 
140 - थिसारा परेरा
139* - महेंद्र सिंह धोनी

 

वनडे क्रिकेट में 7वें विकेट के लिए की गई सबसे बड़ी साझेदारियां :-

177 रन : जॉस बटलर- आदिल राशिद vs न्यूजीलैंड, एजबेस्टन 2015
174 रन* : अफिफ हुसैन-मेहेदी हसन vs अफगानिस्तान, चट्टोग्राम 2022
162 रन : माइकल ब्रेसवेल-मिचेल सैंटनर vs भारत, हैदराबाद 2023

 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 6वां विकेट गिरने के बाद कुल 206 रन जोड़े गए. जो कि वनडे क्रिकेट के इतिहास में 2017 में ऑकलैंड में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 6वें विकेट के बाद जोड़े गए 217 रन से ही कम रह गया है.

 

वहीं हेड टू हेड की बात करें तो भारत और न्यूजीलैंड के बीच अभी तक कुल 114 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं. इसमें भारत के नाम 56 जीत तो न्यूजीलैंड के नाम 50 जीत दर्ज हैं. जबकि 7 मुकाबले बेनतीजा रहे कबकी एक टाई रहा है.

लोकप्रिय पोस्ट