icon

IND vs AUS : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे में झमाझम बारिश के आसार, अब कैसे होगा मैच?

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मैच विशाखापट्टनम में खेला जाना है.

ind vs aus : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे में झमाझम बारिश के आसार, अब कैसे होगा मैच?
authorSportsTak
Sun, 19 Mar 09:22 AM

India vs Australia 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मैच विशाखापट्टनम में खेला जाना है. टीम इंडिया को अगर सीरीज पर कब्जा जमाना है तो ये मुकाबला काफी महत्वपूर्ण है. वहीं ऑस्ट्रेलिया भी इस मुकाबले से वनडे सीरीज में पलटवार करना चाहेगी. मगर विशाखापट्टनम वनडे मैच पर अब झमाझम बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. जिसके चलते ये मैच कम-कम ओवरों का भी खेला जा सकता है या फिर इसे रद्द भी किया जा सकता है.

 

विशाखापट्टनम में रविवार यानि 19 मार्च को मैच वाले दिन मौसम पर नजर डालें तो झमाझम बारीश होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि सुबह-सुबह अधिक बारिश होने की आशंका है. जिससे टॉस होने में देरी भी हो सकती है. एकुवेदर के अनुसार रविवार को विशाखापट्टनम में बारिश की आशंका 80 प्रतिशत तक मानी जा रही है. शाम को चार से 6 बजे तक यानि मैच के बीच में भी जोरदार बारिश की आशंका है. इन सब कारणों के चलते ही दूसरे वनडे में काफी पेंच और समीकरण देखने को मिल सकते हैं.

 

रोहित शर्मा की होगी वापसी 


वहीं चार टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराने के बाद टीम इंडिया ने बिना कप्तान रोहित शर्मा के ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे मैच में हार का स्वाद चखाया था. हार्दिक पंड्या ने पहली बार वनडे कप्तानी करते हुए जीत दर्ज की थी. अब टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा टीम से जुड़ चुके हैं और वह दूसरे वनडे में भारत की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. जिससे टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से शायद सूर्यकुमार यादव को बाहर किया जा सकता है. पहला वनडे जीतने के बाद टीम इंडिया दूसरे वनडे में जीत हासिल करके तीन मैचों की सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी.

 

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट और अक्षर पटेल.

 

ऑस्ट्रेलियाई टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, मिशेल स्टार्क, नाथन एलिस, एडम जम्पा, मार्नुस लाबुशेन, मिशेल मार्श, और मार्कस स्टोइनिस.

 

ये भी पढ़ें :- 

ISL 2023 final: एटीके मोहन बागान ने सुनील छेत्री की बेंगलुरु FC को पेनल्टी में 4-3 से दी मात, पहली बार जीता खिताब

IPL 2023 पर कोरोना का साया? पुराने नियम होंगे लागू, पॉजिटिव निकला खिलाड़ी तो इतने दिन रहना होगा बाहर

लोकप्रिय पोस्ट