SportsToday
ind vs aus: सीरीज फतह पर टीम इंडिया की नजर, रोहित की वापसी लेकिन मौसम बिगाड़ सकता है खेल
SportsTak - Sun, 19 Mar 12:39 AM

भारतीय टीम (Indian Team) रविवार को जब दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने उतरेगी तो फिर से सभी की नजरें लोकेश राहुल और रवींद्र जडेजा पर लगी होंगी जिसमें नियमित कप्तान रोहित शर्मा भी टीम की अगुआई के लिये वापसी करेंगे जो मुंबई में पहला मैच नहीं खेल पाये थे. भारत ने वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया को कम स्कोर वाले मैच में पांच विकेट से हरा दिया था. जिसमें राहुल ने नाबाद 75 रन की संयमित पारी खेली थी. वह बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान फॉर्म हासिल करने में जूझते दिखे थे जिससे उन्हें तीसरे और चौथे टेस्ट से बाहर कर दिया गया था. जडेजा भी घुटने की चोट और फिर हुई सर्जरी के कारण करीब आठ महीने के बाद वनडे क्रिकेट खेल रहे थे, उन्होंने शुक्रवार को नाबाद 45 रन बनाये थे. उन्होंने साथ ही कसी गेंदबाजी करते हुए 46 रन देकर दो विकेट झटके जिससे ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने.

 

टॉप ऑर्डर को करना होगा कमाल


भारत इस साल वनडे विश्व कप की मेजबानी कर रहा है और फॉर्म में चल रहे राहुल और पूरी तरह से फिट जडेजा टीम के लिये महत्वपूर्ण होंगे. तीन मैचों की यह सीरीज चयनकर्ताओं को इन दोनों की प्रगति का आकलन करने में मदद करेगी. वहीं भारतीय टीम इस मुकाबले में जीत से सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी और बल्लेबाजी में भी सुधार करना चाहेगी क्योंकि एक समय टीम ने 39 रन तक चार विकेट गंवा दिये थे और बाद में स्कोर पांच विकेट पर 83 रन हो गया था जिसके बाद राहुल और जडेजा ने मिलकर मेजबान टीम को 61 गेंद रहते जीत दिलायी थी. कप्तान रोहित शर्मा की वापसी से निश्चित रूप से टॉप ऑर्डर मजबूत होगा जो आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की रफ्तार और ‘वैरिएशन’ के आगे पस्त हो गया था.

free-games