icon

शुभमन गिल ने 9 मैच में 5 शतक ठोकने के बाद जाहिर किया खराब समय का दर्द, बोले- मैंने ऐसा भी दौर...

शुभमन गिल (Shubman Gill) को आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए आउट होने का कोई मलाल नहीं होता है लेकिन अपने स्वभाव के विपरीत रक्षात्मक शॉट खेलने के दौरान आउट होने पर उन्हें निराशा होती है.

शुभमन गिल ने 9 मैच में 5 शतक ठोकने के बाद जाहिर किया खराब समय का दर्द, बोले- मैंने ऐसा भी दौर...
authorPTI Bhasha
Sun, 12 Mar 08:26 AM

शुभमन गिल (Shubman Gill) को आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए आउट होने का कोई मलाल नहीं होता है लेकिन अपने स्वभाव के विपरीत रक्षात्मक शॉट खेलने के दौरान आउट होने पर उन्हें निराशा होती है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में गिल ने 128 रन की पारी खेली. इससे अहमदाबाद टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 480 रन के जवाब में अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर 289 रन बना लिए. शानदार लय में चल रहे शुभमन गिल ने पिछले तीन महीने में छह शतकीय पारियां खेली है. इसमें टेस्ट में दो शतक, टी20 अंतरराष्ट्रीय में एक और वनडे में तीन शतकीय पारियां शामिल है. वनडे में उन्होंने इस दौरान दोहरा शतक भी जड़ा.

 

गिल से तीसरे दिन के खेल के बाद जब पूछा गया कि वह जब खराब दौर से गुजर रहे होते है तो खुद से क्या बातें करते है. उन्होंने कहा, ‘मैंने बीच में एक ऐसा दौर देखा है जब मैं 40 और 50 (2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 52 और 44) रन के आस-पास स्कोर कर आउट हो जा रहा था. मैंने जब इंग्लैंड में पांचवां टेस्ट खेला, तो लगभग 20 (17) रन बनाए और उस पारी में जल्दी आउट हो गया. मुझे लग रहा था कि क्रीज पर समय बिताने के बाद मैं रक्षात्मक और अति सतर्क हो रहा था. मैं यह सोचने लग रहा था अब जितनी देर तक संभव हो मुझे उतनी देर तक बल्लेबाजी करनी होगी. मैं खुद को बहुत अधिक दबाव में डाल रहा था. यह मेरा नैसर्गिक खेल नहीं था.’

 

खुद को बड़ी पारी के लिए किया तैयार


उन्होंने कहा, ‘एक बार जब मैं क्रीज पर जम जाता हूं, तो मैं एक तरह से लय में आ जाता हूं और यह मेरा खेल है. इसलिए मुझे खुद से कहना था कि अगर मैं अपना स्वाभाविक खेल खेलते हुए आउट हो जाता हूं, तो यह ठीक है. लेकिन समस्या यह थी कि मैं रक्षात्मक बल्लेबाजी कर आउट हो रहा था. ऐसे में मुझे खुद को समझाना पड़ा कि खुद पर ज्यादा दबाव दिए बिना अपने नैसर्गिक खेल के साथ अपनी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलना होगा. यह मानसिक पहलू के बारे में है.’

 

लायन को लगाए सिक्स पर क्या बोले शुभमन


गिल ने कहा कि मोटेरा मैदान की पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं है. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि इस तरह की पिच पर तेजी से रन बनाना मुश्किल होता है, लेकिन यह भी जरूर है कि आप सकारात्मक रहे और दौड़ कर रन चुराने के मौके को तलाशते रहे.’ अपनी पारी के दौरान नाथन लायन की गेंद पर दर्शनीय छक्का लगाया. इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘मेरे इस शॉट पर रोहित शर्मा ने भी थोड़ी हैरानी जताई. लेकिन मैंने कहा कि यह मेरा शॉट था. अगर ऑफ स्पिनर एक अच्छी विकेट पर गेंदबाजी कर रहा है और क्षेत्ररक्षक ज्यादा दूर नहीं है तो मैं उनके ऊपर से मारने की कोशिश करूंगा.’

 

ये भी पढ़ें

LLC: गौतम गंभीर की कप्तानी पारी पर ब्रेट ली ने पानी फेरा, आखिरी ओवर में 8 रन नहीं बना सके इंडिया महाराजा

PSL: उस्मान खान की बल्ले से सनसनी के बाद अफरीदी की हैट्रिक ने लगाई आग, रोमांचक मुकाबले में मुल्तान सुल्तान्स ने 9 रन से जीता मैच

क्रिकेट मैदान पर हुआ बड़ा हादसा, स्ट्रेचर पर ले जाया गया भारतीय मूल का खिलाड़ी, जश्न मनाने के दौरान लगी चोट

WPL 2023: कैप के 5 विकेट के बाद गरजा शेफाली का बल्ला, 28 गेंद पर विस्फोटक 76 रन ठोक गुजरात को 43 बॉल में दी मात

लोकप्रिय पोस्ट