IND vs AUS: गिल का शतक और विराट के 50 ने किया कंगारुओं का खेल खराब, AUS को मिले सिर्फ 3 विकेट, रोहित की सेना 191 रन पीछे
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Aus) के बीच चौथे टेस्ट का तीसरा दिन पूरी तरह भारत के नाम रहा. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने तीसरे दिन की शुरुआत 36 रन के बाद से की और दोनों ने ही कमाल की बल्लेबाजी की. लेकिन असली कमाल शुभमन गिल ने किया. गिल ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक ठोक ऑस्ट्रेलिया को करारा जवाब दिया. केएल राहुल को रिप्लेस कर टीम में अपनी जगह बनाने वाले गिल ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को खूब नचाया और एक छोर से पूरी तरह जमे रहे. इसके अलावा सीरीज में पहली बार बल्लेबाजों की मदद कर रही पिच पर दूसरे भारतीय बल्लेबाजों ने भी कमाल का खेल दिखाया. पुजारा ने एक तरफ गिल का भरपूर साथ दिया और 42 रन की पारी खेली. वहीं विराट भी लंबे समय बाद फॉर्म में नजर आए और सीरीज में पहली बार 50 रन का आंकड़ा पार किया. भारतीय बल्लेबाजों ने चौथे दिन कमाल की बल्लेबाजी की जिसका नतीजा ये रहा कि भारत ने 3 विकेट गंवाकर कुल 289 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के 480 रन के जवाब में टीम इंडिया अभी भी 191 रन से पीछे हैं. विराट कोहली क्रीज पर फिलहाल 59 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं रवींद्र जडेजा 16 रन पर नाबाद हैं. ऑस्ट्रेलिया को रोहित शर्मा, शुभमन गिल और पुजारा के रूप में टीम इंडिया के तीन अहम विकेट मिले हैं.