icon

'मैं चुपचप टॉयलेट गया और आंसू बहाए', जानिए क्यों दिनेश कार्तिक ने केएल राहुल को कहा सॉरी

टीम इंडिया (Team India) के ओपनर केएल राहुल (Kl Rahul) अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं. इंटरनेशनल करियर में केएल राहुल का बेहद खराब समय चल रहा है. इससे पहले भी चोट के चलते वो कई मैच मिस कर चुके हैं. और खराब फॉर्म के चलते वो टेस्ट से भी ड्रॉप हो चुके हैं. लेकिन तीनों फॉर्मेट में उनका ये हाल अब तक देखने को नहीं मिला है. इसका नतीजा ये है कि, राहुल की उप कप्तानी चली गई है. टेस्ट की पिछली 10 पारियों में राहुल ने 8,12,22,23,10,2,20,17 और 1 का स्कोर किया है. ऐसे में अब ये कहा जा रहा है कि राहुल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले दो टेस्ट मैचों से भी बाहर किया जा सकता है.

'मैं चुपचप टॉयलेट गया और आंसू बहाए', जानिए क्यों दिनेश कार्तिक ने केएल राहुल को कहा सॉरी
SportsTak - Tue, 21 Feb 04:18 PM

टीम इंडिया (Team India) के ओपनर केएल राहुल (Kl Rahul) अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं. इंटरनेशनल करियर में केएल राहुल का बेहद खराब समय चल रहा है. इससे पहले भी चोट के चलते वो कई मैच मिस कर चुके हैं. और खराब फॉर्म के चलते वो टेस्ट से भी ड्रॉप हो चुके हैं. लेकिन तीनों फॉर्मेट में उनका ये हाल अब तक देखने को नहीं मिला है. इसका नतीजा ये है कि, राहुल की उप कप्तानी चली गई है. टेस्ट की पिछली 10 पारियों में राहुल ने 8,12,22,23,10,2,20,17 और 1 का स्कोर किया है. ऐसे में अब ये कहा जा रहा है कि राहुल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले दो टेस्ट मैचों से भी बाहर किया जा सकता है.

 

राहुल का हाल देख मुझे बुरा लग रहा है: कार्तिक

 

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने केएल राहुल के साथ काफी ज्यादा क्रिकेट खेली है. कार्तिक ने कहा कि, राहुल का ये हाल देख उन्हें बुरा लग रहा है. राहुल जिस तरह से दूसरी पारी में आउट हुए उसमें उनकी कोई गलती नहीं है. कार्तिक ने कहा कि, अगर राहुल की टीम से जगह जाती है तो ये आउट होने का तरीका वजह नहीं होगा. बल्कि पिछले साल साउथ अफ्रीका से शुरू हुआ खराब फॉर्म सबसे बड़ा कारण होगा.

 

कार्तिक ने आगे कहा कि, राहुल एक क्लास खिलाड़ी हैं लेकिन अगले मैच में वो ड्रॉप हो सकते हैं. पिछले 5-6 टेस्ट मैचों से वो कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं. हर फॉर्मेट में वो अच्छा रहे हैं. इसमें ऐसा नहीं है कि, उनकी तकनीक में कुछ कमी है और इसी के चलते वो खराब प्रदर्शन कर रहे हैं. बल्कि उन्हें क्रिकेट से थोड़ा ब्रेक चाहिए जिसके बाद वो वनडे में फ्रेश वापसी कर सकते हैं.

 

फेल होने पर मैं भी रोया था: कार्तिक

 

कार्तिक ने खुद को राहुल की जगह पर रखा और कहा कि, उनके करियर में भी ऐस वक्त आ चुका है. ये दुनिया एक प्रोफेशनल दुनिया है. आपको कई बार इस तरह के बुरे दौरे से लड़ना पड़ता है. मेरे साथ भी एक खिलाड़ी के तौर पर ऐसा हो चुका है. यहां आपको पता चल जाता है कि ये आपकी आखिरी पारी हो सकती है. मेरे साथ जब ऐसा हुआ था तब मैंने टॉयलेट में जाकर आंसू बहाए थे. इससे आप और खराब तो महसूस करते हैं लेकिन इसके अलावा आप कुछ और नहीं कर सकते.

 

कार्तिक ने एक्सपर्ट्स का साथ देते हुए कहा कि, राहुल को शुभमन गिल के लिए जगह बनानी होगी. इंदौर और अमहदाबाद में गिल को मौका मिल सकता है. और इसके बाद केएल राहुल की धांसू वापसी हम वनडे में देख सकते हैं. कुछ समय के लिए मैं यहां शुभमन गिल का साथ देना चाहता हूं. वो काफी बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं. तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया में सिर्फ यही एक बदलाव होगा. 

 

ये भी पढ़ें:

'टीम में न कोई कैरेक्टर है न बात करने का तरीका', पाकिस्तानी खिलाड़ियों को अंग्रेजी न आने पर शोएब अख्तर ने लगाई लताड़, बाबर आजम को भी लपेटा

टीम इंडिया की जर्सी पर अगले 5 साल के लिए दिखेगा अब इस कंपनी का लोगो, किलर की छुट्टी तय: रिपोर्ट

 

लोकप्रिय पोस्ट