icon

IND vs AUS: श्रीकर भरत से हुई बड़ी गलती तो झल्ला उठे विराट कोहली, रन आउट होने से बाल-बाल बचे, VIDEO

बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Series) के चौथे और फाइनल टेस्ट के चौथे दिन विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपना शतक पूरा कर लंबे समय का इंतजार खत्म कर दिया. लंच होने के बाद विराट कोहली अपने 28वें टेस्ट शतक से सिर्फ 12 रन दूर थे. टीम इंडिया ने इस बीच मिडिल ऑर्डर में अपने स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का विकेट गंवा दिया था. इसके बाद क्रीज पर विराट का साथ देने टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत आए. भरत जब क्रीज पर आए तब टीम इंडिया ने 131 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 362 रन बना लिए थे.

ind vs aus: श्रीकर भरत से हुई बड़ी गलती तो झल्ला उठे विराट कोहली, रन आउट होने से बाल-बाल बचे, video
authorSportsTak
Sun, 12 Mar 04:26 PM

बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Series) के चौथे और फाइनल टेस्ट के चौथे दिन विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपना शतक पूरा कर लंबे समय का इंतजार खत्म कर दिया. लंच होने के बाद विराट कोहली अपने 28वें टेस्ट शतक से सिर्फ 12 रन दूर थे. टीम इंडिया ने इस बीच मिडिल ऑर्डर में अपने स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का विकेट गंवा दिया था. इसके बाद क्रीज पर विराट का साथ देने टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत आए. भरत जब क्रीज पर आए तब टीम इंडिया ने 131 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 362 रन बना लिए थे.

 

अय्यर से आगे आए भरत


श्रीकर भरत को बल्लेबाजी पर आता देख फैंस चौंक गए. हालांकि बाद में पता चला कि श्रेयस अय्यर की पीठ में दिक्कत हो गई है जिसके चलते भरत को पहले भेजा गया है. भरत इस दौरान विराट का अच्छा साथ दे रहे थे और लगातार स्ट्राइक रोटेट कर रहे थे. लेकिन इस बीच कुछ ऐसा हुआ जिसने विराट कोहली को आगबबूला कर दिया. विराट तेजी से सिंगल लेना चाहते थे लेकिन भरत ने उन्हें मना कर दिया. विराट आधी क्रीज तक पहुंच चुके थे तभी उन्हें अपना विकेट बचाने के लिए वापस जाना पड़ा. इसके बाद विराट पूरी तरह झल्ला उठे और उन्होंने भरत को घूर कर भी देखा.

 

 

 

भरत पर आगबबूला हुए विराट


कोहली इसके बाद भरत पर चिल्ला भी पड़े. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज यहां कंफ्यूज हो गया था और इसी के चलते क्रीज पर ये गड़बड़ी देखने को मिली. यहां लाइव कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री को भी ये बोलना पड़ा कि जिस तरह से विराट ने भरत को देखा, उससे लगा कि वो उन्हें मार देंगे. हालांकि विराट और भरत का ये वीडियो अब वायरल हो रहा है.

 

विराट कोहली के साथ जब ऐसा हुआ तब वो 88 रन पर थे और भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 362 रन बना लिए थे. लेकिन इसके बाद कोहली ने ज्यादा समय नहीं लगाया और साल 2019 के बाद आखिरकार टेस्ट शतक पूरा कर लिया. बता दें कि 34 साल का ये बल्लेबाज भारत में टेस्ट में 4000 रन पूरे करने वाले तीसरा सबसे तेज बल्लेबाज है. इसके अलावा कोहली ने भारत के लिए 108 टेस्ट खेले हैं. पूर्व भारतीय कप्तान ने अपने टेस्ट करियर में कुल 8318 रन बनाए हैं. कोहली ने साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था.
 

ये भी पढ़ें: 

AUS के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले भारत को बड़ा झटका, स्टार बल्लेबाज हो सकता है बाहर: रिपोर्ट

INDvsAUS: विराट कोहली ने 3 साल 3 महीने और 17 दिन बाद टेस्ट शतक ठोकने के बाद क्या किया, सामने आया Video

 

लोकप्रिय पोस्ट