43 साल की उम्र में इंडियन वेल्स चैंपियन बने टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना, बना डाला ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
अमेरिका में खेले जाने वाले बीएनपी परिबास ओपन टेनिस टूर्नामेंट इंडियन वेल्स में भारत के रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna, World Record) ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला. 43 साल की उम्र में अब इंडियन वेल्स डबल्स का खिताब जीतने वाले वह दुनिया के सबसे उम्रदराज टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं. बोपन्ना ने ऑस्ट्रेलियाई पार्टनर मैट एबडेन के साथ मेंस डबल्स में नीदरलैंड्स के वेस्ले कूलहोर और ब्रिटेन के नील स्कूपस्की की जोड़ी को 6-3, 2-6, 10-8 से हराकर एटीपी मास्टर्स 1000 प्रतियोगिता का खिताब हासिल किया. बोपन्ना की उम्र जहां 43 साल है. वहीं उनके जोड़ीदार एबडेन 35 साल के हैं.