SportsToday

ISL 2023 final: एटीके मोहन बागान ने सुनील छेत्री की बेंगलुरु FC को पेनल्टी में 4-3 से दी मात, पहली बार जीता खिताब

isl 2023 final: एटीके मोहन बागान ने सुनील छेत्री की बेंगलुरु fc को पेनल्टी में 4-3 से दी मात, पहली बार जीता खिताब
SportsTak - Sun, 19 Mar 12:27 AM

इंडियन सुपर लीग 2023 में एटीके मोहन बागान ने बेंगलुरु एफसी को हराकर पहली बार खिताब पर कब्जा कर लिया है. दोनों टीमों के बीच गोवा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में फाइनल खेला गया. कांटे की टक्कर में अंत में मोहन बागान चैंपियन बन गई. मुकाबले का नतीजा पेनल्टी शूटआउट से निकला जिसमें मोहन बागान ने 4-3 से बाजी मार ली. एटीके मोहान बागान की तरफ से दिमित्र पेट्राटोस ने दो गोल जबकि बेंगलरु एफसी की तरफ से सुनील छेत्री और रायकृष्ण ने एक- एक गोल दागे. 

 

पहले हाफ में छेत्री ने कराई वापसी 


इंडियन सुपर लीग के इतिहास में पहली बार बेंगलुरु एफसी और मोहन बागान के बीच खिताबी मुकाबला खेला गया. इस मैच के पहले हाफ में मोहन बागान ने दमदार शुरुआत की और 14वें मिनट में ही पेनल्टी मिलने पर दिमित्री पेट्राटोस ने शानदार गोल दागा और टीम को एक गोल की बढ़त दिला डाली. हालांकि पहले हाफ के अंत तक मोहन बागान की टीम इसे कायम नहीं रख सकी और बेंगलुरु के कप्तान सुनील छेत्री ने पहले हाफ के अंत में जलवा दिखाते हुए मैच को 1-1 की बराबरी पर ला दिया.

क्विक लिंक्स

free-games