SportsToday
24 साल बाद फीफा वर्ल्ड कप के फॉर्मेट में बड़ा बदलाव, 2026 एडिशन में 48 टीमें खेलेंगी 104 मुकाबले
SportsTak - Tue, 14 Mar 11:36 PM

साल 2026 फीफा वर्ल्ड कप (Fifa World Cup) पूरी तरह से बदलने जा रहा है. फीफा ने 2026 एडिशन को लेकर नए फॉर्मेट का ऐलान किया है. 2026 वर्ल्ड कप में कुल 104 मैच खेले जाएंगे. इससे पहले 64 मैच हुआ करते थे. वहीं इस एडिशन में अब कुल 48 टीमें हिस्सा लेंगी. ग्लोबल सॉकर गवर्निंग बॉडी फीफा ने इसका ऐलान किया है. 2026 एडिशन का आयोजन अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको में किया जाएगा.

 

काउंसिल मीटिंग के बाद लिया गया फैसला

 

क्विक लिंक्स