SportsToday

Year Ender 2022 : थॉमस कप सहित तमाम ख़िताब जीतकर भारत ने बैडमिंटन की महाशक्ति बनने की तरफ बढ़ाया कदम

थॉमस कप की ऐतिहासिक जीत और राष्ट्रमंडल खेलों में अभूतपूर्व सफलता से भारत ने वर्ष 2022 में विश्व बैडमिंटन की महाशक्ति बनने की तरफ मजबूत कदम आगे बढ़ाए.

year ender 2022 : थॉमस कप सहित तमाम ख़िताब जीतकर भारत ने बैडमिंटन की महाशक्ति बनने की तरफ बढ़ाया कदम
SportsTak - Sat, 31 Dec 03:43 PM

थॉमस कप की ऐतिहासिक जीत और राष्ट्रमंडल खेलों में अभूतपूर्व सफलता से भारत ने वर्ष 2022 में विश्व बैडमिंटन की महाशक्ति बनने की तरफ मजबूत कदम आगे बढ़ाए. पीवी सिंधु के धैर्य, युवा लक्ष्य सेन के उत्साह तथा सात्विकसाईंराज रंकीरेड्डी के दृढ़ निश्चय से भारतीय खिलाड़ियों ने बीडब्ल्यूएफ (विश्व बैडमिंटन महासंघ) टूर में छह व्यक्तिगत खिताब भी जीते.

 

सिंधु ने लगाई ख़िताब जीत की हैट्रिक 
ओलिंपिक में दो बार की मेडल विजेता सिंधु ने इस वर्ष तीन खिताब अपनी झोली में डाले. इनमें सैयद मोदी इंटरनेशनल, स्विस ओपन सुपर 300 टूर्नामेंट और सिंगापुर ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड मेडल भी जीता. इसके बाद हालांकि टखने की चोट के कारण उन्हें सत्र में बाकी समय बाहर रहना पड़ा.

क्विक लिंक्स