SportsToday

कुश्ती में ब्रज भूषण के अलावा भारत के और कौन-कौन से खेलों के अध्यक्ष हैं राजनेता, जानें सभी के नाम

कुश्ती में ब्रज भूषण के अलावा भारत के और कौन-कौन से खेलों के अध्यक्ष हैं राजनेता, जानें सभी के नाम
SportsTak - Fri, 20 Jan 02:28 PM

भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के खिलाफ भारतीय पहलवानों ने दिल्ली के जंतर-मंतर से मोर्चा खोल दिया है. विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष ब्रज भूषण शरण सिंह पर ना सिर्फ यौन शोषण का आरोप लगाया है. बल्कि उनसे इस्तीफा भी मांगा है. इस तरह राजनेता होने के साथ-साथ कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष ब्रज भूषण ने पहलवानों के यौन शोषण के आरोप को बेबुनियाद बताया है. उनका कहना है कि अगर यौन शोषण का आरोप साबित होता है तो वह फांसी पर भी लटकने को तैयार हैं. ऐसे में ब्रज भूषण जहां कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष हैं. वहीं कैसरगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद भी हैं. इस तरह कुश्ती के अलावा भारत के और कौन-कौन से ऐसे खेल हैं. जिनके अध्यक्ष राजनेता हैं या उनका राजनीति से कनेक्शन है. इसकी एक लिस्ट भी सामने आई है.

 

बैडमिंटन 
बैडमिंटन फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (BAI) के अध्यक्ष हिमंत बिस्व सरमा हैं. वह इस पद के अलावा भारतीय जनता पार्टी से असम राज्य के मुख्यमंत्री भी हैं.

क्विक लिंक्स