SportsToday

WFI विवादः नेशनल टूर्नामेंट रद्द होने से टूटा पहलवानों का दिल, उदास चेहरों और थके पैरों से कर रहे घर वापसी

wfi विवादः नेशनल टूर्नामेंट रद्द होने से टूटा पहलवानों का दिल, उदास चेहरों और थके पैरों से कर रहे घर वापसी
SportsTak - Sun, 22 Jan 11:02 AM

भारत के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक सहित तमाम पहलवानों ने जबसे भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के खिलाफ मोर्चा खोला है. उसके बाद से भारतीय कुश्ती महासंघ का कामकाज ठप्प पड़ गया है. एक तरफ जहां WFI की सलाना आम बैठक को रद्द कर दिया गया था. वहीं अब इंडिया टुडे को जानकारी मिली है कि गोंडा में होने वाले राष्ट्रीय ओपन रैंकिंग टूर्नामेंट को भी रद्द कर दिया गया है. जिससे तैयारी करके इसमें भाग लेने पहुंचने वाले पहलवान काफी निराश हैं.  

 

निराश हुए पहलवान 
इंडिया टुडे को मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में नेशनल रैकिंग ओपन टूर्नामेंट खेला जाना था. इसे तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया. जिसके चलते इसमें भाग लेने आए पहलवान अब उदास चेहरों और थके पैरों से अपने-अपने घर वापस जा रहे हैं. एक पहलवान ने बातचीत में कहा कि इस टूर्नामेंट को कराया जाना चाहिए था. क्योंकि हमने इसके लिए काफी कड़ी मेहनत की थी. जो सब बेकार चली गई है. मैं काफी निराश हूं.

क्विक लिंक्स