SportsToday

पहलवानों का समर्थन करने जंतर- मंतर पहुंचे किसान नेता, खाप पंचायत ने भी भरी हुंकार, बड़े लेवल पर प्रदर्शन की तैयारी

दिल्ली के जंतर मंतर पर <strong>पहलवानों</strong> (Wrestlers Protest) के धरने का आज 15वां दिन है. भारतीय कुश्ती महासंघ प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को उम्मीद है कि रविवार को जंतर-मंतर पर होने वाली खाप महापंचायत सफल होगी और इससे उन्हें और अधिक समर्थन मिलेगा.

पहलवानों का समर्थन करने जंतर- मंतर पहुंचे किसान नेता, खाप पंचायत ने भी भरी हुंकार, बड़े लेवल पर प्रदर्शन की तैयारी
SportsTak - Sun, 07 May 11:03 AM

दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों (Wrestlers Protest) के धरने का आज 15वां दिन है. भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ ये पहलवान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. पहलवानों की एक ही मांग है कि, बृजभूषण पर जो भी आरोप लगे हैं उसे देखते हुए उन्हें हटाया जाए. ऐसे में अब पहलवानों का समर्थन करने के लिए देशभर से लोग और किसान नेता उनके साथ जुड़ रहे हैं. इस लिस्ट में अब खाप पंचायत का भी नाम शामिल हो चुका है जो समय के भीतर ही जंतर मंतर पर पहुंच सकते हैं. इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है और हर गाड़ी की चेकिंग की जा रही है. दिल्ली पुलिस इस बात पर नजर जमाए हुए है कि कोई भी राशन या टेंट न लेकर आए.

 

भारतीय कुश्ती महासंघ प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को उम्मीद है कि रविवार को जंतर-मंतर पर होने वाली खाप महापंचायत सफल होगी और इससे उन्हें और अधिक समर्थन मिलेगा. बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक सहित शीर्ष पहलवान 23 अप्रैल से जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं.  विनेश ने शनिवार को कहा, ‘‘ जंतर मंतर पर हमारे धरने का आज 14वां दिन है. तथ्य यह है कि आप लोग (समर्थक) यहां हैं और हम भी यहां हैं. हम उन सभी को धन्यवाद देना चाहते हैं जो यहां हमारे साथ यहां बैठे हैं और हमारा समर्थन कर रहे हैं. इंसाफ की इस लड़ाई में हमारे साथ खड़े होने के लिए हम पूरे देश का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं.’’

क्विक लिंक्स