Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पुलिस और पहलवानों के बीच हुआ 'दंगल', एक रेसलर का फूटा सिर, जानें क्या है मामला?
दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना देने वाले पहलवानों और पुलिस के बीच देर रात भयंकर दंगल छिड़ गया.
दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना देने वाले पहलवानों और पुलिस के बीच देर रात भयंकर दंगल छिड़ गया. जिसको लेकर एक पहलवान का सिर भी फूट गया. माना जा रहा है कि जिस पहलवान का सिर फूटा, वह कोई और नहीं बल्कि गीता फोगाट के छोटे भाई दुष्यंत फोगाट है. इस घटना के बाद जंतर-मंतर पर माहौल फिर से गर्मा गया है. पुलिस की हरकत को भारत की दिग्गज पहलवान गीता फोगाट ने काफी शर्मनाक भी बताया है.