SportsToday

Wrestlers Protest: पहलवानों के लिए महंगा पड़ रहा धरना, 5 दिन में खर्च हुए पांच-छह लाख रुपये, जानिए कैसे कर रहे गुजारा

पहलवानों ने डब्ल्यूएफआई प्रमुख ब्रज भूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न और धमकाने का आरोप लगाया है.

Wrestlers Protest: पहलवानों के लिए महंगा पड़ रहा धरना, 5 दिन में खर्च हुए पांच-छह लाख रुपये, जानिए कैसे कर रहे गुजारा
PTI Bhasha - Fri, 28 Apr 05:13 PM

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख ब्रजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को बुनियादी जरूरतों को पूरा करना काफी महंगा साबित हो रहा है. इस खर्च के बावजूद पहलवान दिल्ली के इस प्रसिद्ध विरोध स्थल पर लंबी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं. पहलवानों ने डब्ल्यूएफआई प्रमुख पर यौन उत्पीड़न और धमकाने का आरोप लगाया है. पहलवानों ने पांच दिनों में गद्दे, चादर, पंखे, स्पीकर, माइक्रोफोन, पानी और खाने के अलावा एक छोटे जनरेटर की व्यवस्था पर पांच लाख रुपये से अधिक खर्च किए हैं.

 

उन्होंने शुरुआत में गद्दे, चादर और ‘साउंड सिस्टम’ किराए पर लिए थे जिसके लिए उन्हें हर दिन 27,000 खर्च करने पड़ रहे थे. पहलवानों को महसूस किया कि अगर उन्हें लंबे समय तक बैठना पड़ा तो छोटी-छोटी चीजों की व्यवस्था करना एक बड़ा वित्तीय बोझ बन जाएगा. विनेश फोगाट के पति सोमवीर राठी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘इसलिए हमने गद्दे खरीदने का फैसला किया. मैंने अपने गांव खरखौदा से 50,000 रुपये देकर 80 गद्दे खरीदे. हमसे प्रतिदिन गद्दे के लिए 12,000 रुपये प्रतिदिन का किराया लिया जा रहा था. यह बहुत बड़ी रकम है. शुरू में, हमने स्पीकर और माइक्रोफोन किराए पर लिए थे, लेकिन एक दिन की लागत 12,000 रुपये थी. यह बहुत अधिक थी. अब हमने चांदनी चौक बाजार से अपना ‘साउंड सिस्टम’ 60,000 रुपये में खरीदा है. दुकानदार पहलवानों के बारे में जानता था इस लिए उसने हमें इसे बिना कोई मुनाफा कमाए बेचा.’

क्विक लिंक्स