बड़ी खबर: पहलवानों ने खत्म किया धरना प्रदर्शन, खेल मंत्री ने कहा- जांच पूरी होने तक WFI के काम से दूर रहेंगे ब्रजभूषण
पहलवानों और ब्रजभूषण के बीच चल रही जंग को लेकर बड़ी खबर आ रही है. पिछले साढ़े पांच घंटे से चल रही मीटिंग का नतीजा सामने आ गया है. और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने अब इस पर बड़ा ऐलान कर दिया है. खेल मंत्री यहां पहलवानों को मनाने में कामयाब रहें. जिसके बाद पहलवानों ने अब अपना धरना प्रदर्शन खत्म कर दिया है. केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि महिला कुश्ती खिलाड़ियों के यौन उत्पीड़न के मामले में जांच पूरी होने तक डब्ल्यूएफआई प्रमुख ब्रजभूषण शरण अपने पद के कामकाज से दूर रहेंगे. विनेश फोगाट और बगरंज पुनिया सहित प्रदर्शनकारी पहलवानों के साथ देर रात बैठक के बाद यह अहम फैसला लिया गया.