Wrestler Protest : दिल्ली पुलिस से झड़प के बाद विनेश फोगाट ने दी चेतावनी, कहा - 'वापस कर देंगे मेडल'
23 अप्रैल से भारत के दिग्गज ओलिंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया, साक्षी मालिक और विनेश फोगाट सहित तमाम रेसलर दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
23 अप्रैल से भारत के दिग्गज ओलिंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया, साक्षी मालिक और विनेश फोगाट सहित तमाम रेसलर दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. मगर इसी बीच तीन मई की रात को दिल्ली पुलिस और पहलवानों के बीच हंगामा होने से बाद विनेश फोगाट ने अब आज तक से बातचीत में कहा कि देश का संविधान समाप्त हो चुका है और जरूरत पड़ी तो हम मेडल भी वापस कर देंगे.