SportsToday

Wrestler Protest : दिल्ली पुलिस से झड़प के बाद विनेश फोगाट ने दी चेतावनी, कहा - 'वापस कर देंगे मेडल'

23 अप्रैल से भारत के दिग्गज ओलिंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया, साक्षी मालिक और विनेश फोगाट सहित तमाम रेसलर दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.

wrestler protest : दिल्ली पुलिस से झड़प के बाद विनेश फोगाट ने दी चेतावनी, कहा - 'वापस कर देंगे मेडल'
SportsTak - Thu, 04 May 11:48 AM

23 अप्रैल से भारत के दिग्गज ओलिंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया, साक्षी मालिक और विनेश फोगाट सहित तमाम रेसलर दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. मगर इसी बीच तीन मई की रात को दिल्ली पुलिस और पहलवानों के बीच हंगामा होने से बाद विनेश फोगाट ने अब आज तक से बातचीत में कहा कि देश का संविधान समाप्त हो चुका है और जरूरत पड़ी तो हम मेडल भी वापस कर देंगे.

 

क्या थी घटना?


दरअसल, दिल्ली में बारिश के दौरान गद्दे भीगने से पहलवान फोल्डिंग बेड लेकर अंदर जाने लगे थे. दिल्ली पुलिस ने उन्हें बेड अंदर ले जाने से रोका. जिस पर पहलवानों और पुलिस के बीच दंगल छिड़ गया. इसी दंगल में गीता फोगाट के छोटे भाई दुष्यंत फ़ोगाट का सिर फूट गया और उन्हें चोट लग गई. जबकि उनके अलावा अन्य कई पहलवान घायल भी हुए हैं.

क्विक लिंक्स