Asia Mixed Team Badminton Championship के मेडल से बैडमिंटन में खुशी की लहर, सुदीरमन कप पर टिकी उम्मीदें
पूर्व राष्ट्रीय कोच विमल कुमार का मानना है कि एशियाई बैडमिंटन मिश्रित टीम चैम्पियनशिप (एबीसी) में पहली बार पदक हासिल करना यह दर्शाता है कि भारत इस साल सुदीरमन कप का खिताब जीत सकता है. सुदीरमन कप वैश्विक स्तर पर मिश्रित टीम प्रतियोगिता है. भारत का एशियाई बैडमिंटन मिश्रित टीम चैम्पियनशिप में अभियान सेमीफाइनल में चीन से 2-3 की पराजय से समाप्त हुआ लेकिन देश पहली बार कांस्य पदक जीतने में सफल रहा. भारत के लिए यह शानदार प्रदर्शन था क्योकि युगल वर्ग के टॉप खिलाड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी चोट के कारण टीम का हिस्सा नहीं थे. उनकी गैरमौजूदगी में चिराग शेट्टी एवं ध्रुव कपिला की पुरुष जोड़ी और तृषा जॉली एवं गायत्री गोपीचंद की युवा महिला युगल जोड़ी ने भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाने के लिए शानदार प्रदर्शन किया.