SportsToday
Asia Mixed Team Badminton Championship के मेडल से बैडमिंटन में खुशी की लहर, सुदीरमन कप पर टिकी उम्मीदें
SportsTak - Sun, 19 Feb 09:31 PM

पूर्व राष्ट्रीय कोच विमल कुमार का मानना है कि एशियाई बैडमिंटन मिश्रित टीम चैम्पियनशिप (एबीसी) में पहली बार पदक हासिल करना यह दर्शाता है कि भारत इस साल सुदीरमन कप का खिताब जीत सकता है. सुदीरमन कप वैश्विक स्तर पर मिश्रित टीम प्रतियोगिता है. भारत का एशियाई बैडमिंटन मिश्रित टीम चैम्पियनशिप में अभियान सेमीफाइनल में चीन से 2-3 की पराजय से समाप्त हुआ लेकिन देश पहली बार कांस्य पदक जीतने में सफल रहा. भारत के लिए यह शानदार प्रदर्शन था क्योकि  युगल वर्ग के टॉप खिलाड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी चोट के कारण टीम का हिस्सा नहीं थे. उनकी गैरमौजूदगी में चिराग शेट्टी एवं ध्रुव कपिला की पुरुष जोड़ी और तृषा जॉली एवं गायत्री गोपीचंद की युवा महिला युगल जोड़ी ने भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाने के लिए शानदार प्रदर्शन किया.

 

विमल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘सात्विक के वापस आने के बाद हमारे पास मजबूत युगल जोड़ी होगी. हमारे एकल खिलाड़ी हमेशा मजबूत रहे हैं. एच एस प्रणॉय और पीवी सिंधु किसी को भी मात देने में सक्षम हैं. इसलिए मुझे लगता है कि हमारे पास सुदीरमन कप जीतने का अच्छा मौका है.’ पिछले साल थॉमस कप जीतने के दौरान भारतीय टीम के साथ रहे विमल ने कहा, ‘महिला युगल ने भी अपने खेल में काफी सुधार दिखाया. खासकर तृषा और गायत्री ने मलेशिया की शीर्ष युगल जोड़ी (विश्व नंबर चार टैन पियरली और थिनाह मुरलीधरन) को हराकर काफी आत्मविश्वास हासिल किया होगा. अब हम यह नहीं कह सकते कि यह बहुत महत्वाकांक्षी  (सुदीरमन कप जीतना) है. हम जीत सकते हैं. ठीक वैसा ही जैसा कि हमने थॉमस कप में किया था. हम इस प्रदर्शन के बाद उम्मीद कर सकते हैं.’

क्विक लिंक्स

free-games