Strangle Open: देबोजीत दासगुप्ता, मानिनी पिलानिया ने सबमिशन ग्रैपलिंग में जीते गोल्ड, सिंगापुर में करेंगे भारत का झंडा बुलंद
स्ट्रैंगल ओपन नेशनल्स में देबोजीत दासगुप्ता और मानिनी पिलानिया ने क्रमश: प्रोफेशनल एडल्ट पुरुष व महिला कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीते.
स्ट्रैंगल ओपन नेशनल्स में देबोजीत दासगुप्ता और मानिनी पिलानिया ने क्रमश: प्रोफेशनल एडल्ट पुरुष व महिला कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीते. ये दोनों अब सिंगापुर में एडीसीसी एशिया ट्रायल में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए जाएंगे. पहली बार दुनिया के सबसे बड़े सबमिशन ग्रैपलिंग टूर्नामेंट में भारत को हिस्सा लेने का मौका मिला है. 29 अप्रैल को गुरुग्राम की मेड इजी स्कूल में हुए टूर्नामेंट में देशभर के 130 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. इसमें कई कैटेगरी में खिलाड़ियों ने चुनौती पेश की. इसके तहत 10-13 साल की कैटेगरी से लेकर प्रोफेशनल लेवल तक शामिल रहे. सभी विजेताओं को नकद इनामी राशि दी गई.