SportsToday
Asia Mixed Team Badminton Championship: गोपीचंद की जोड़ी ने भारत को दिलाया ऐतिहासिक मेडल, भारत ने हांगकांग को दी मात
SportsTak - Sat, 18 Feb 12:30 PM

संयुक्त अरब अमीरात दुबई में जारी एशियन मिक्स्ड टीम इवेंट (Asia Mixed Team Championship) के सेमीफाइनल में जगह बनाते हुए भारतीय बैडमिंटन टीम ने इतिहास रच डाला है. भारतीय टीम ने शुक्रवार को ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में हांगकांग को मात दी. इसके साथ ही भारत का अब एशियन मिक्स्ड टीम इवेंट में कांस्य पदक पक्का हो गया है. भारतीय टीम पहले 0-2 से पिछड़ रही थी लेकिन बाद में ध्रुव कपिला-चिराग शेट्टी की डबल्स जोड़ी और पीवी सिंधु ने अपने-अपने मैच जीतकर ना सिर्फ भारत की वापसी कराई बल्कि अंत में पुलेला गोपीचंद की बेटी गायत्री गोपीचंद और तृषा की जोड़ी ने मैच जीतकर टीम को सेमीफाइनल का टिकट सहित मेडल भी दिला डाला.

 

पहला मैच हारा भारत 


पहला मुकाबल दोनों देशों की मिक्स्ड डबल्स टीमों के बीच हुआ. जिसमें इशान भटनागर और तनिषा क्रास्टो की जोड़ी को हांगकांग की ली चुन और तस्ज याओ एनजी की जोड़ी ने सीधे गेम में 24-26, 17-21 से हराया. इस तरह भारत की शुरुआत खराब रही और पहले मैच में उसे 0-1 से पिछड़ना पड़ा.

क्विक लिंक्स

free-games