BAC: सात्विक साईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी ने बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप जीतकर रचा इतिहास, 52 साल भारत को दिलाया मेडल
सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष बैडमिंटन युगल जोड़ी ने इतिहास रच दिया.
सात्विक साईराज रंकीरेड्डी (Satwik Sairaj Rankireddy) और चिराग शेट्टी (Chirag Shetty) की भारतीय पुरुष बैडमिंटन युगल जोड़ी ने इतिहास रच दिया. इन दोनों ने बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप (Badminton Asia Championships) जीत लिया है. भारतीय जोड़ी ने ओंग यू सिन और टियो ई यी की मलेशियाई जोड़ी को 16-21, 21-17, 21-19 से हरा दिया. भारत को इस प्रतियोगिता में 52 साल बाद कोई मेडल मिला है. साथ ही 58 साल बाद भारत ने एशिया चैंपियनशिप्स में गोल्ड मेडल हासिल किया है. रंकीरेड्डी और चिराग की जोड़ी से पहले पुरुष युगल में भारत को 1971 में एशिया चैंपियनशिप्स में मेडल मिला था. तब दीपू घोष और रमन घोष की जोड़ी ने कांस्य पदक जीता था. इनके अलावा 1965 में दिनेश खन्ना ने पुरुष एकल खिताब जीता था. रंकीरेड्डी और चिराग से पहले वे इकलौते भारतीय थे जिन्होंने इस टूर्नामेंट में गोल्ड जीता था.