ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के पहले राउंड में ही पीवी सिंधु हुईं बाहर, चीन की खिलाड़ी ने दी मात
भारतीय स्टार पीवी सिंधु (PV Sindhu) की खराब फॉर्म ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में भी जारी रही जिसमें वह बुधवार को यहां चीन की झांग यी मैन से सीधे गेम में हारकर पहले दौर में बाहर हो गयी. दुनिया की नौवें नंबर की खिलाड़ी और दो बार की ओलिंपिक पदक विजेता सिंधु को 39 मिनट तक चले महिला एकल मुकाबले में 17-21, 11-21 से हार का सामना करना पड़ा. यह इस साल तीसरा अवसर है जबकि सिंधु पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाई. वह जनवरी में मलेशिया ओपन में स्पेन की कैरोलिना मारिन से हार गई थी और उसी महीने इंडियन ओपन में भी पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाई थी.