WFI vs Wrestler मामले में फिजियोथेरेपिस्ट का सनसनीखेज खुलासा, कहा- महिला पहलवानों को रात में मिलने के लिए बुलाया जाता था
भारतीय पहलवानो के समर्थन में पूर्व फिजियो परमजीत मलिक भी सामने आए हैं और उन्होंने कई बड़े खुलासे कर डाले हैं.
भारत के ओलिंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया, साक्षी मालिक और विनेश फोगाट सहित तमाम पहलवान जनवरी माह के बाद एक बार फिर दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठ गए हैं. महिला पहलवानों ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया और अस्थायी तौरपर निलंबित मुखिया ब्रज भूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थिति पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई है. हालांकि एफआईआर नहीं दर्ज की गई है. इस बार पहलवानों का कहना है कि जब तक यौन शोषण के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता. तब तक कोई भी पहलवान धरने से वापस नहीं जाने वाला है. इसी बीच भारतीय पहलवानो के समर्थन में पूर्व फिजियो परमजीत मलिक भी सामने आए हैं और उन्होंने कई बड़े खुलासे कर डाले हैं. परमजीत ने आज तक से बातचीत में कहा कि 9 सालों से भारतीय महिला पहलवानों के साथ गलत काम हो रहा है और जब मैंने साल 2017 में इसके खिलाफ आवाज उठाई थी तो मुझे निकाल कर बाहर कर दिया गया था.