SportsToday

Doha Diamond League: नीरज चोपड़ा ने 88.67 मीटर थ्रो के साथ जीती दोहा डायमंड लीग

भारत के जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग जीत ली है.

Doha Diamond League: नीरज चोपड़ा ने 88.67 मीटर थ्रो के साथ जीती दोहा डायमंड लीग
SportsTak - Fri, 05 May 11:29 PM

Doha Diamond League: भारत के जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने दोहा डायमंड लीग जीत ली है. 88.67 के थ्रो के साथ उन्होंने डायमंड लीग में पहला स्थान हासिल किया. नीरज चोपड़ा ने पहली कोशिश में ही 88.67 मीटर थ्रो फेंक दिया था. इसे आगे न तो वे पार कर पाए और न ही कोई दूसरा एथलीट. चैक गणराज्य के याकूब वालडेच 88.63 के थ्रो के साथ नीरज के थ्रो के सबसे करीब रहे और उन्होंने दूसरा स्थान हासिल किया. ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स 85.88 के थ्रो के साथ तीसरे नंबर पर रहे.

 

25 साल के नीरज ने पिछले साल सितंबर में 2022 डायमंड लीग ट्रॉफी स्विट्जरलैंड में जीती थी. अब दोहा जीतकर उन्होंने लगातार दूसरी बार डायमंड लीग जीतने की तरफ मजबूती से कदम बढ़ाए हैं. उम्मीद की जा रही थी कि इस बार वे 90 मीटर से ऊपर का थ्रो कर देंगे मगर ऐसा नहीं हुआ. लेकिन 90 मीटर से ऊपर नहीं जाने के बाद भी नीरज को जीत हासिल करने में कोई दिक्कत नहीं हुई. 88.67 मीटर का थ्रो उनके करियर का चौथा बेस्ट रहा. वे 2018 में यहां पर पहली बार खेले थे तब चौथे नंबर पर रहे थे. 

क्विक लिंक्स