Doha Diamond League: नीरज चोपड़ा ने 88.67 मीटर थ्रो के साथ जीती दोहा डायमंड लीग
भारत के जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग जीत ली है.
Doha Diamond League: भारत के जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने दोहा डायमंड लीग जीत ली है. 88.67 के थ्रो के साथ उन्होंने डायमंड लीग में पहला स्थान हासिल किया. नीरज चोपड़ा ने पहली कोशिश में ही 88.67 मीटर थ्रो फेंक दिया था. इसे आगे न तो वे पार कर पाए और न ही कोई दूसरा एथलीट. चैक गणराज्य के याकूब वालडेच 88.63 के थ्रो के साथ नीरज के थ्रो के सबसे करीब रहे और उन्होंने दूसरा स्थान हासिल किया. ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स 85.88 के थ्रो के साथ तीसरे नंबर पर रहे.