SportsToday

Asian Championships: मीराबाई चानू का निराशाजनक प्रदर्शन, केवल दो बार सही से वजन उठा पाईं, पांचवें पायदान पर रहीं

भारत की स्टार भारोत्तोलक मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) का एशियाई चैंपियनशिप में अभियान उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा.

Asian Championships: मीराबाई चानू का निराशाजनक प्रदर्शन, केवल दो बार सही से वजन उठा पाईं, पांचवें पायदान पर रहीं
PTI Bhasha - Fri, 05 May 06:53 PM

भारत की स्टार भारोत्तोलक मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) का एशियाई चैंपियनशिप में अभियान उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. शुक्रवार (5 मई) को स्नैच में जूझने व क्लीन एवं जर्क में अंतिम दो प्रयास नहीं करने के कारण वह पांचवें स्थान पर रहीं. टोक्यो ओलिंपिक की रजत पदक विजेता मीराबाई 49 किग्रा वर्ग में चुनौती पेश करते हुए स्नैच में 85 किग्रा और क्लीन एवं जर्क में 109 किग्रा के साथ कुल 194 किग्रा वजन ही उठा सकीं जो 207 किग्रा के उनके निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से 13 किग्रा कम है.

 

मीराबाई ने स्नैच में आसानी से 85 किग्रा वजन उठाकर शुरुआत की. उन्होंने इसके बाद वजन को 88 किग्रा किया जो उनका निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. मणिपुर की यह भारोत्तोलक हालांकि अपने अगले दो प्रयासों में विफल रहीं और उन्हें स्नैच में 85 किग्रा के प्रयास के साथ संतोष करना पड़ा. स्नैच में चार भारोत्तोलकों ने मीराबाई से बेहतर नतीजे हासिल किए और सभी ने 90 किग्रा या इससे अधिक वजन उठाया. मीराबाई स्वयं भी स्नैच में 2020 से 90 किग्रा वजन उठाने का प्रयास कर रही हैं लेकिन मुख्य कोच विजय शर्मा ने पीटीआई को बताया था कि इस पूर्व विश्व चैंपियनशिप के यहां इतना वजन उठाने का प्रयास करने की उम्मीद नहीं है.

क्विक लिंक्स