Asian Championships: मीराबाई चानू का निराशाजनक प्रदर्शन, केवल दो बार सही से वजन उठा पाईं, पांचवें पायदान पर रहीं
भारत की स्टार भारोत्तोलक मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) का एशियाई चैंपियनशिप में अभियान उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा.
भारत की स्टार भारोत्तोलक मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) का एशियाई चैंपियनशिप में अभियान उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. शुक्रवार (5 मई) को स्नैच में जूझने व क्लीन एवं जर्क में अंतिम दो प्रयास नहीं करने के कारण वह पांचवें स्थान पर रहीं. टोक्यो ओलिंपिक की रजत पदक विजेता मीराबाई 49 किग्रा वर्ग में चुनौती पेश करते हुए स्नैच में 85 किग्रा और क्लीन एवं जर्क में 109 किग्रा के साथ कुल 194 किग्रा वजन ही उठा सकीं जो 207 किग्रा के उनके निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से 13 किग्रा कम है.