Asian Championship: जेरेमी लालरिनुंगा ने स्नैच में जीता सिल्वर मेडल, क्लीन एंड जर्क में रहे नाकाम
भारतीय भारोत्तोलक जेरेमी लालरिनुंगा (Jeremy Lalrinnunga) ने रविवार (7 मई) को एशियाई भारोत्तोलन चैंपियनशिप (Asian Weightlifting Championship) में पुरुषों के 67 किग्रा भार वर्ग के स्नैच में रजत पदक जीता, लेकिन क्लीन एवं जर्क में वह तीनों प्रयासों में नाकाम रहे जिससे कुल योग में जगह नहीं बना सके.
भारतीय भारोत्तोलक जेरेमी लालरिनुंगा (Jeremy Lalrinnunga) ने रविवार (7 मई) को एशियाई भारोत्तोलन चैंपियनशिप (Asian Weightlifting Championship) में पुरुषों के 67 किग्रा भार वर्ग के स्नैच में रजत पदक जीता, लेकिन क्लीन एवं जर्क में वह तीनों प्रयासों में नाकाम रहे जिससे कुल योग में जगह नहीं बना सके. राष्ट्रमंडल खेल 2022 के बाद अपने पहले टूर्नामेंट में भाग ले रहे जेरेमी 12 भारोत्तोलकों के बीच अकेले ऐसे खिलाड़ी रहे जो अपनी स्पर्धा पूरी नहीं कर पाए. उनका यह भार वर्ग हालांकि ओलिंपिक का हिस्सा नहीं है. वह चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे हैं.