एशियन चैंपियनशिप में भारत को चांदी दिलाने वाली बिंदयारानी को सता रही परिवार की चिंता, कहा- मां-बाप से 2 दिन से बात नहीं हुई
कोरिया में एशियाई चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारतीय भारोत्तोलक बिंदयारानी देवी को यह पता नहीं है कि उनके माता-पित को उनकी इस उपलब्धि के बारे में पता है या नहीं.
कोरिया में एशियाई चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारतीय भारोत्तोलक बिंदयारानी देवी को यह पता नहीं है कि उनके माता-पित को उनकी इस उपलब्धि के बारे में पता है या नहीं. इससे भी अहम बात यह कि बिंदयारानी अपने माता-पिता की सुरक्षा को लेकर चिंतित है क्योंकि उनके राज्य मणिपुर में पिछले दो दिनों से जातीय हिंसा के कारण इंटरनेट सेवा बंद है. वह पिछले दो दिनों से अपने परिवार से बात भी नहीं कर पाई है. जिन्जू में स्पर्धा के बाद जब पीटीआई ने उनसे संपर्क किया तो यह 24 साल की खिलाड़ी भावुक हो गयी. बिंदयारानी ने कुल 194 किग्रा (83 किग्रा+111 किग्रा) वजन उठाकर पदक तालिका में देश का खाता खोला.