Wrestlers Protest: बजरंग पूनिया का आरोप- कुछ लोग आंदोलन की दिशा बदलने आए, विनेश ने नारेबाजी पर मांगी माफी
प्रदर्शनकारी पहलवानों ने शनिवार (29 अप्रैल) को दावा किया कि कुछ लोग उनके आंदोलन को दूसरी दिशा में ले जाने के उद्देश्य से यहां आए हैं लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि वे लोग कौन हैं.
प्रदर्शनकारी पहलवानों ने शनिवार (29 अप्रैल) को दावा किया कि कुछ लोग उनके आंदोलन को दूसरी दिशा में ले जाने के उद्देश्य से यहां आए हैं लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि वे लोग कौन हैं. टोक्यो ओलिंपिक के कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया ने कहा कि पहलवान उनके मंच का उपयोग राजनीतिक लाभ के लिए नहीं करने देंगे. बजरंग ने कहा, ‘कुछ लोग हमारे आंदोलन को एक अलग दिशा में ले जाने की कोशिश कर रहे हैं और हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं. यह भारत की बेटियों के लिए न्याय की लड़ाई है.’ भारत के कुछ बड़े पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर में धरना दे रहे हैं. वे कुश्ती महासंघ के प्रमुख ब्रजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.