भारतीय हॉकी टीम का साउथ अफ्रीका-नेदरलैंड्स मैचों के लिए ऐलान, एशियन गेम्स की तैयारी का शानदार मौका
भारतीय महिला हॉकी टीम की मुख्य कोच यानेक शॉपमैन को भरोसा है कि दक्षिण अफ्रीका का दौरा सीखने और हांगझू एशियाई खेलों की तैयारी का अच्छा मौका होगा. एशियाई खेलों की विजेता टीम को पेरिस 2024 ओलिंपिक में सीधे प्रवेश मिलेगा. हॉकी इंडिया ने गुरुवार (5 जनवरी) को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए 22 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषणा की. यहां गोलकीपर सविता पूनिया की अगुआई में टीम 16 से 28 जनवरी तक केपटाउन में मेजबान टीम के खिलाफ चार और नेदरलैंड्स के खिलाफ तीन मैच खेलेगी. यह दौरा स्पेन के वेलेंसिया में पहले नेशन्स कप में भारत की खिताबी जीत के एक महीने बाद हो रहा है.