SportsToday

हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में क्यों टीम इंडिया का हुआ बुरा हाल, सामने आए हार के कारण

भारतीय पुरुष हॉकी टीम 2023 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है.

हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में क्यों टीम इंडिया का हुआ बुरा हाल, सामने आए हार के कारण
SportsTak - Mon, 23 Jan 05:59 PM

भारतीय पुरुष हॉकी टीम 2023 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है. न्यूजीलैंड के खिलाफ क्रॉसओवर के मुकाबले में हार के साथ ही उसका 48 साल से चला आ रहा मेडल का सूखा फिर से सूखा ही रह गया. इसके बाद सवाल उठ रहे हैं कि कहां गलती हुई. मुख्य कोच ग्राहम रीड ने एफआईएच पुरुष विश्व कप में भारत के निराशाजनक अभियान के दौरान लगातार कहा कि टीम के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी है और वे मौकों को भुनाने में विफल हो रहे हैं. इस अनुभवी कोच और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रीड के ये शब्द मौजूदा विश्व कप में उनके खिलाड़ियों के जूझने की ओर इशारा करते हैं. ऐसा हाल तब है जबकि इस टीम के 12 सदस्य टोक्यो ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचने वाली टीम का हिस्सा थे.

 

एक टीम जो 1975 में स्वर्ण पदक के बाद पहली बार पोडियम पर जगह बनाने के लक्ष्य के साथ उतरी थी उसके लिए क्वार्टर फाइनल से पहले ही टूर्नामेंट से बाहर होना जाना लचर प्रदर्शन ही है. टीम सेमीफाइनल नहीं तो कम से कम क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने की हकदार थी. लेकिन किसने सोचा होगा कि दुनिया की छठे नंबर की टीम को क्रॉसओवर मुकाबले दो मौकों पर दो गोल की बढ़त बनाने के बावजूद दुनिया की 12वें नंबर की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पेनल्टी शूट आउट में हार का सामना करना पड़ेगा. टीम की ट्रेनिंग, अनुभव दौरों और सहयोगी स्टाफ के वेतन पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए और इसे देखते हुए टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी.

क्विक लिंक्स