Hockey World Cup: भारत ने पहले दो मैचों में दोनों गोलकीपर्स को क्यों खिलाया? पीआर श्रीजेश ने दिया जवाब
अनुभवी पीआर श्रीजेश का मानना है कि उनके साथी भारतीय गोलकीपर कृष्ण बहादुर पाठक का मौजूदा हॉकी विश्व कप मैचों में वैकल्पिक क्वार्टर में उनकी जगह लेना कोच की अच्छी रणनीति है. मुख्य कोच ग्राहम रीड ने स्पेन और इंग्लैंड के खिलाफ अब तक खेले गए पूल डी के दो मैच में वैकल्पिक क्वार्टर में श्रीजेश और पाठक का इस्तेमाल किया. श्रीजेश ने पहले और तीसरे क्वार्टर में भारतीय गोल संभाला जबकि पाठक ने मैच के दूसरे और चौथे क्वार्टर में ऐसा ही किया. भारत और इंग्लैंड के अभी दो-दो मैच से चार-चार पॉइंट हैं. दोनों में से कौन ग्रुप में सबसे ऊपर रहेगा इसका फैसला गुरुवार (19 जनवरी) को होगा. इन दोनों के आखिरी मैच इसी दिन होने हैं. ये दोनों मैच भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले जाएंगे.